Chaibasa News : महिला कॉलेज से डॉ डोरिस व टाटा कॉलेज से डॉ ब्रजेश बने सीनेट सदस्य

कर्मचारियों के मतदान की गिनती 24 जनवरी को की जायेगी

चाईबासा. कोल्हान विश्वविद्यालय के सीनेट सदस्य के लिए गुरुवार को वोटिंग व मतगणना हुई. इसमें शिक्षक कैटेगरी से विवि के ह्यूमैनिटीज व सोशल साइंस से राजनीति विज्ञान विभाग के असिस्टेंट प्रो डॉ मन्मथ नारायण सिंह चुने गये. वहीं कॉलेज स्तर पर टाटा कॉलेज में रसायन विज्ञान विभाग के असिस्टेंट प्रो डॉ ब्रजेश कुमार एवं महिला कॉलेज से मनोविज्ञान की असिस्टेंट प्रो डॉ डोरिस मिंज चुने गये. गुरुवार को केयू का सीनेट चुनाव तीन स्तर पर हुआ. 10.30 बजे से अपराह्न 1 बजे तक रिटर्निंग ऑफिसर एवं आब्जर्वर की उपस्थिति में शांतिपूर्ण ढंग से मतदान कराया गया. विश्वविद्यालय के ह्यूमैनिटीज एवं सोशल साइंस संकाय से शिक्षक वर्ग से सीनेट चुनाव के लिए डॉ मन्मथ नारायण सिंह एवं हिंदी विभाग के डॉ संतोष कुमार के बीच मुकाबला था. इसमें डॉ मन्मथ नारायण सिंह को 19 वोट एवं डॉ संतोष कुमार को 4 मत मिले. 15 मतों के अंतर से डॉ मन्मथ नारायण सिंह विजेता बने. चुनाव के बाद रिटर्निंग ऑफिसर डॉ तपन खानरा एवं आब्जर्वर डॉ बसंती कालुंडिया ने उन्हें सर्टिफिकेट प्रदान किया.

महिला कॉलेज : डॉ मोरिस मिंज तीन मतों के अंतर से चुनाव जीतीं

महिला कॉलेज में रिटर्निंग ऑफिसर प्राचार्या डॉ प्रीतिबाला सिन्हा एवं आब्जर्वर डॉ पूजा कुमारी की उपस्थिति में निर्धारित समय में मतदान की प्रक्रिया शुरू करायी गयी. शिक्षक वर्ग से चुनाव में मनोविज्ञान विभाग की डॉ डोरिस मिंज का मुकाबला अर्थशास्त्र विभाग की डॉ अंजुबाला खाखा से हुआ. चुनाव में डॉ डोरिस मिंज को 7 मत एवं डॉ अंजुबाला खाखा को 4 मत मिले. 3 मतों से डॉ मिंज ने चुनाव जीत ली. उन्हें पदाधिकारियों की उपस्थिति में सर्टिफिकेट प्रदान किया गया. वहीं कर्मियों के लिए हुए चुनाव के बाद बैलेट बॉक्स को सीलबंद करते हुए उचित स्थान पर रखा गया.

टाटा कॉलेज : डॉ ब्रजेश दो मतों के अंतर से चुनाव जीते :

टाटा कॉलेज में रिटर्निंग ऑफिसर डॉ एससी दास एवं आब्जर्वर डॉ शोवित रंजन की उपस्थिति में शिक्षक एवं कर्मचारी वर्ग से सीनेट सदस्य के लिए निर्धारित समय पर मतदान कराये गये. शिक्षक वर्ग के लिए हुए मतदान में रसायन के डॉ ब्रजेश कुमार एवं राजनीति विज्ञान विभाग के डॉ संजीव आनंद के लिए शिक्षकों ने मतदान किया. इसमें डॉ ब्रजेश कुमार को 9 मत एवं डॉ संजीव आनंद को 7 वोट मिले. 2 मतों के अंतर से डॉ ब्रजेश कुमार ने चुनाव जीत लिया. उन्हें सर्टिफिकेट प्रदान किया गया. कर्मचारी वर्ग के लिए हुए चुनाव के बाद बैलेट बॉक्स को सीलबंद कर सुरक्षित कक्ष में रख दिया गया. 24 जनवरी को अपराह्न 1 बजे कर्मचारियों के लिए विभिन्न अंगीभूत कॉलेजों में मतदान की गिनती विश्वविद्यालय परिसर में की जायेगी. विवि के शिक्षक वर्ग से कॉमर्स एवं साइंस स्ट्रीम से सीनेट चुनाव में केवल एक प्रत्याशी खड़ी हुई. स्नातकोत्तर जूलॉजी विभाग की डॉ अंजना खलखो निर्विरोध चुनी गयीं.

शिक्षक कैटेगरी में ये चुने गये सीनेट सदस्य

– डॉ संजीव बिरुली-विधि, जमशेदपुर को-ऑपरेटिव लॉ कॉलेज

– डॉ नजरुल इस्लाम : रसायन शास्त्र, जे.एल.एन. कॉलेज, चक्रधरपुर

– डॉ डोरिस मिंज : मनोविज्ञान, महिला कॉलेज, चाईबासा

– डॉ अनिल चंद्र पाठक : वाणिज्य, जमशेदपुर वर्कर्स कॉलेज

– डॉ. विनय गुप्ता : राजनीति विज्ञान, एल.बी.एस.एम. कॉलेज, जमशेदपुर

– डॉ. जयंती कुमारी : मनोविज्ञान, ए.बी.एम. कॉलेज, जमशेदपुर

– डॉ. ज्योतिष सिंह : वाणिज्य, सिंहभूम कॉलेज, चांडिल

– डॉ. बृजेश कुमार : रसायन शास्त्र, टाटा कॉलेज, चाईबासा

– डॉ. अमर कुमार : प्राणीशास्त्र, जमशेदपुर को-ऑपरेटिव कॉलेज

– डॉ. भारती कुमारी : हिंदी, द ग्रेजुएट स्कूल कॉलेज फॉर वूमेन, जमशेदपुर

– डॉ. अंजना प्रेम बंदना खलखो : प्राणीशास्त्र, साइंस/कॉमर्स

– डॉ. मनमथ नारायण सिंह : राजनीति विज्ञान, मानविकी/सामाजिक विज्ञान

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

प्रभात खबर डिजिटल प्रीमियम स्टोरी

लेखक के बारे में

By ATUL PATHAK

ATUL PATHAK is a contributor at Prabhat Khabar.

संबंधित खबरें >

यह भी पढ़ें >