Chaibasa News : कृषि की नयी तकनीकों से किसानों को संबल बना रही सरकार : बिरुवा

कृषि को प्राथमिकता दे रही राज्य सरकार : जोबा माझी

चाईबासा. चाईबासा के जिला स्कूल मैदान में बुधवार को जिला स्तरीय किसान मेला सह कृषि प्रदर्शनी का आयोजन किया गया. मेले का उद्घाटन मुख्य अतिथि मंत्री दीपक बिरुवा, सांसद जोबा माझी, विधायक निरल पूर्ति, विधायक जगत माझी व उपायुक्त चंदन कुमार ने किया. इस मौके पर मुख्य अतिथि मंत्री दीपक बिरुवा ने कहा कि पश्चिमी सिंहभूम कृषि एवं वनोपज आधारित जिला है. राज्य के किसानों को झारखंड सरकार संबल बनाने के लिए कृत संकल्पित है. वर्तमान में कृषि यांत्रिकी को बढ़ावा देने के लिए सरकार द्वारा अलग-अलग योजनाओं के माध्यम से अलग-अलग कार्यक्रम संचालित किये जा रहे हैं. इससे किसानों को कम लागत से अधिक मुनाफा होगा. जीविकोपार्जन में वृद्धि होगी. सांसद श्रीमती माझी ने कहा कि कृषि विभाग के द्वारा प्रत्येक वर्ष कृषि मेला का आयोजन कर किसान भाइयों को जागरूक करने का कार्य किया जाता है. किसानों के परिश्रम का ही प्रतिफल है कि हमें चावल, दाल, गेहूं व सब्जी आदि भोजन के रूप में मिलता है. इसीलिए सरकार द्वारा कृषि क्षेत्र को लगातार प्राथमिकता दी जा रही है.

किसानों के बीच 60 लाख रुपये की परिसंपत्तियों का वितरण

किसानों को बड़ा ट्रैक्टर, अन्य सहायक कृषि यंत्र एवं 90% सरकारी अनुदान पर पंपसेट, जिला मत्स्य कार्यालय के तहत मत्स्य विपणन योजना अंतर्गत मछली परिवहन के लिए चार पहिया भरवाहक वाहन और जिला कृषि कार्यालय के तहत किसान कार्ड सहित तकरीबन 60 लाख रुपये राशि की विभिन्न परिसंपत्तियों का वितरण किया गया. इस मौके पर कई स्टॉल लगाये गये थे. इसमें किसानों को कृषि योजनाओं की जानकारी दी गयी थी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

प्रभात खबर डिजिटल प्रीमियम स्टोरी

लेखक के बारे में

By ATUL PATHAK

ATUL PATHAK is a contributor at Prabhat Khabar.

संबंधित खबरें >

यह भी पढ़ें >