Seraikela Kharsawan News : एक डॉक्टर के भरोसे जगन्नाथपुर सीएचसी

भाजपा की जिलाध्यक्ष गीता बालमुचू ने अस्पताल का लिया जायजा, डेपुटेशन पर तैनात हैं डॉक्टर

जगन्नाथपुर.

भारतीय जनता पार्टी की जिला अध्यक्ष गीता बालमुचू ने गुरुवार को जगन्नाथपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का भ्रमण किया. इस दौरान अस्पताल की चरमराती स्वास्थ्य व्यवस्था और बुनियादी सुविधाओं का अभाव खुलकर सामने आया. इस पर उन्होंने चिंता व्यक्त की. अस्पताल में सिर्फ एक डॉ बृजमोहन हेस्सा कार्यरत हैं. वह भी डेपुटेशन पर हैं. अस्पताल में महिला चिकित्सक नहीं है. इससे महिलाओं को परेशानी होती है. गर्भवती महिलाओं को चाईबासा सदर अस्पताल रेफर कर दिया जाता है. रेफर के कारण सदर अस्पताल में बेड कम पड़ रहे हैं. मरीजों को फर्श पर लेटाकर इलाज करना पड़ रहा है.

पूरे जिले की स्वास्थ्य व्यवस्था लचर : गीता बालमुचू

गीता बालमुचू ने ओपीडी, एमसीसी, प्रसव कक्ष और जनरल वार्ड का जायजा लिया. उन्होंने ड्यूटी पर तैनात डॉ बृजमोहन हेस्सा, एएनएम, नर्सों और चतुर्थ वर्गीय कर्मियों से बातचीत की. गीता बालमुचू ने कहा कि यह अकल्पनीय है कि सिर्फ एक डॉक्टर दिन-रात मरीजों की सेवा में लगा है. इससे स्वास्थ्य सेवाओं की गुणवत्ता और डॉक्टर के मानसिक स्वास्थ्य पर बुरा असर पड़ना स्वाभाविक है. यह केवल एक केंद्र की नहीं है, ब्लकि पूरे जिले की लचर व्यवस्था है. गीता बालमुचू ने स्पष्ट किया कि वे इस गंभीर मुद्दे से उपायुक्त को अवगत करायेंगी. उन्होंने मांग की है कि जगन्नाथपुर सीएचसी में तत्काल प्रभाव से स्थाई डॉक्टरों और विशेषकर महिला चिकित्सकों की नियुक्ति की जाये.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

प्रभात खबर डिजिटल प्रीमियम स्टोरी

लेखक के बारे में

By AKASH

AKASH is a contributor at Prabhat Khabar.

संबंधित खबरें >

यह भी पढ़ें >