Chaibasa News : ठंड में ठिठुर रहे लोग, न कंबल मिला, न अलाव

ठंड में बच्चों व बुजुर्गों की परेशानी बढ़ी

By ATUL PATHAK | December 7, 2025 11:03 PM

चाईबासा.

पश्चिमी सिंहभूम जिले में कड़ाके की ठंड पड़ रही है. तापमान में लगातार गिरावट दर्ज की जा रही है. शहरी और ग्रामीण क्षेत्र में कनकनी बढ़ गयी है. दिसंबर की शुरुआत से ही तापमान में गिरावट शुरू हो गयी है. पिछले तीन-चार दिनों से ठंड में अचानक बढ़ोतरी हुई है. मौसम विभाग के अनुसार, चाईबासा में दो दिनों से तापमान 10.2 डिग्री रिकॉर्ड किया गया है. ठंड से बच्चे, बुजुर्गों और बीमार लोगों की परेशानी बढ़ गयी है. खासकर गरीब और असहायों पर अधिक प्रभाव पड़ रहा है. ग्रामीण क्षेत्रों में लोग सुबह-शाम आग तापकर ठंड से बचने की कोशिश कर रहे हैं.

कंबल व लकड़ी की व्यवस्था कराने की मांग:

वहीं, जिला प्रशासन की ओर से अभी तक शहरी क्षेत्र में कंबल और अलाव की व्यवस्था नहीं करने पर सवाल उठ रहे हैं. लोगों का कहना है कि ठंड तेज होने के बावजूद राहत कार्य शुरू नहीं होना चिंता का विषय है. सुबह और शाम में ठिठुरन बढ़ गयी है. ठंड से लोगों का जनजीवन प्रभावित हो रहा है.

सांसद व विधायक गरीबों के प्रति गंभीर नहीं : मजहर

मझगांव. मझगांव व कुमारडुंगी प्रखंड में कनकनी काफी बढ़ गयी है. गरीबों के बीच कंबल वितरण नहीं किया गया है. सांसद और विधायक जरूरतमंदों के प्रति गंभीर नहीं है. अभी तक चौक-चौराहों पर अलाव की भी व्यवस्था नहीं की गयी है.

अलाव व कंबल की व्यवस्था नहीं होने से लोगों में आक्रोश

गुवा. गुवा व बड़ाजामदा क्षेत्र में कड़ाके की ठंड शुरू हो गयी है. लोग ठंड से ठिठुरने लगे हैं, पर प्रशासनिक स्तर पर अभी तक न तो कंबल का वितरण किया गया है और न ही अलाव की व्यवस्था करायी गयी है. अभी तक किसी तरह की पहल नहीं होने से लोगों में आक्रोश है. रात के तापमान में लगातार गिरावट दर्ज की जा रही है. सार्वजनिक स्थानों पर अलाव जलाने के लिए लोग अपने स्तर से व्यवस्था कर रहे हैं. अब तक जरूरतमंदों के बीच कंबल का भी वितरण नहीं किया गया है. लोगों ने स्थानीय जनप्रतिनिधियों के प्रति भी लापरवाही पर नाराजगी जतायी है. अनुसूचित जाति मोर्चा के जिलाध्यक्ष शंभू हाजरा और सारंडा युवा मोर्चा के अध्यक्ष प्रफुल्लो महाकुड़ ने कई बार लिखित रूप से नोवामुंडी के बीडीओ पप्पू रजक को सूचित किया है. अभी तक कोई पहल नहीं की गयी है.

नोवामुंडी में अलाव और कंबल वितरण की मांग

नोवामुंडी. नोवामुंडी में कड़ाके की ठंड से गरीब और सड़क पर रहने वाले पशु बेहाल हैं. बड़ाजामदा में अलाव तो जल रहे हैं, लेकिन गुवा-बड़ाजामदा में कंबल वितरण व राहत कार्यों की कमी बनी हुई है. ओवरब्रिज की सीढ़ियों, बस स्टैंड, बाजार शेड व फुटपाथ पर ठिठुरते गरीब रातें गुजार रहे हैं. बाजार साइड में पशु भी ठंड से त्रस्त हैं.

बुजुर्गों पर विशेष सावधानी बरतें : चिकित्सक

चिकित्सकों ने लोगों को विशेष सावधानी बरतने की अपील की है. चिकित्सकों ने कहा कि ठंड में शरीर का तापमान संतुलित रखना जरूरी है, नहीं तो बीमार पड़ने की आशंका बढ़ जाती है. पर्याप्त गर्म कपड़े पहनने, गर्म पानी पीने और ताजा भोजन करने की सलाह दे रहे हैं. साथ ही बच्चों, बुजुर्गों और मरीजों को विशेष सतर्कता बरतने की जरूरत बतायी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है