तांतनगर. सरस्वती पूजा और आदिवासी बहुल गांवों में मागे पर्व को लेकर बुधवार को तांतनगर ओपी में प्रभारी अरविंद कुमार कुशवाह की अध्यक्षता में शांति समिति की बैठक हुई. इस दौरान सरस्वती प्रतिमा विसर्जन शाम पांच बजे तक करने का निर्णय हुआ. प्रभारी ने कहा कि अप्रिय घटना होने की स्थिति में तत्काल थाना को खबर दें. नशा से दूर रहें और सभी को जागरूक करें. उन्होंने कहा कि क्षेत्र में मेला या फुटबॉल खेल मैदान के आस-पास प्रतिबंधित हब्बा-डब्बा व जुआ या अवैध खेल पर रोक रहेगी. इसके लिए बुद्धिजीवी व समाजसेवी सहयोग करें. बुद्धिजीवियों ने गांव-गांव में पुलिस गश्त बढ़ाने की मांग कही. गांव में पुलिस गश्त नहीं होने से असामाजिक तत्व पनपते हैं. अवैध शराब बिक्री करने वाले पर सख्त कार्रवाई की मांग की. बैठक में जिला परिषद सदस्य जवाहर बोयपाई, मुखिया मनीला देवगम, गौरी शंकर बिरूली, तुराम बिरूली, सरिता सावैंया, बालेश्वर हेम्ब्रम, सुखलाल सरदार, अंतु बिरूली, सूर्यकांत निषाद, मनोज निषाद, सुभाष बिरूली, प्रताप कालुंडिया, विश्वनाथ सावैयां समेत समिति के सदस्य, मानकी-मुंडा, पंचायत प्रतिनिधि आदि शामिल थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
