Chaibasa News : कड़ी मेहनत ही सफलता की कुंजी : रामाकांत राणा
पद्मावती जैन सशिवि मंदिर में अभिभावक गोष्ठी आयोजित
चाईबासा. पद्मावती जैन सरस्वती शिशु विद्या मंदिर, चाईबासा में शनिवार को अभिभावक गोष्ठी आयोजित हुई. इसका शुभारंभ विद्यालय प्रबंध समिति के अभिभावक प्रतिनिधि रानी दुबराज तियू, केयू के टीआर विभाग के प्रो डॉ. बसंत चाकी व प्रधानाचार्य रामाकांत राणा ने मां सरस्वती व भारत माता के चित्र पर दीप प्रज्ज्वलन व पुष्प अर्पित किया. गोष्ठी का आयोजन कक्षा दशम के विद्यार्थियों के मैट्रिक परीक्षा परिणाम को बेहतर करने के उद्देश्य से की गयी थी. विद्यार्थियों को सफलता पाने के लिए मार्गदर्शन दिया जायेगा. प्रधानाचार्य रामाकांत राणा ने गोष्ठी में उपस्थित अभिभावकों का स्वागत किया. कहा कि कड़ी मेहनत, नियमित अभ्यास, स्पष्ट योजना और सकारात्मक सोच ही सफलता की कुंजी है. बच्चों में समय-पालन, धैर्य, लगन और दृढ़ इच्छा शक्ति जैसे गुण हैं. उन्हें बेहतर परिणाम लाने में कोई नहीं रोक सकता और ये गुण विद्यार्थियों में विकसित करने के लिये अभिभावक व आचार्य दोनों मिलकर करेंगे. तभी विद्यार्थियों का परीक्षा परिणाम बेहतर होगा. वहीं अध्यक्षीय आशीर्वचन डॉ. बसंत चाकी ने दिया. उन्होंने कहा कि परीक्षा परिणाम छात्रों के कड़ी मेहनत का प्रतिफल है. जो जितना परिश्रम करता है वह उतना अच्छा परिणाम लाता है.
चाईबासा में पाठक मंच की संध्याफेरी आज
चाईबासा. पाठक मंच का साप्ताहिक कार्यक्रम इंद्रधनुष का आयोजन 7 दिसंबर को किया जायेगा. इस मौके पर दोपहर में 2.30 बजे से 4.00 बजे तक संध्या फेरी का आयोजन सदर बाजार के मार्ग पर किया जायेगा. यह जानकारी सोसाइटी के चेयरपर्सन चिन्मय दत्ता ने दी.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
