हाथी के रेलवे ट्रैक से हटने तक एक घंटे रुकी रही मालगाड़ी
चक्रधरपुर. चक्रधरपुर रेल मंडल के जराइकेला में रेलवे ट्रैक पर दंतैल हाथी आ जाने के कारण मालगाड़ी के लोको पायलट ने समय रहते ट्रेन रोककर संभावित दुर्घटना को टाल दिया. हाथी के सुरक्षित से जंगल की ओर चले जाने के बाद ट्रेन का परिचालन फिर से शुरू किया. जानकारी के अनुसार गुरुवार रात करीब 2.47 बजे जराइकेला में एक दंतैल हाथी रेलवे ट्रैक पार करते देखा गया. इसी दौरान तीसरी ज्वाइंट लाइन से लाइन नंबर-5 में मालगाड़ी आ रही थी. तभी अचानक लोको पायलट की नजर हाथी पर पड़ी. लोको पायलट ने मालगाड़ी को इमरजेंसी ब्रेक लगाकर रोक दिया. इससे दंतैल हाथी की जान बच गयी. मालगाड़ी में राउरकेला के लोको पायलट गौतम कुमार व सहायक लोको पायलट इ लकड़ा की की सूझबूझ व सतर्कता से हाथी की जान बच गयी. हाथी के रेलवे ट्रैक से हटने तक करीब एक घंटे तक मालगाड़ी रुकी रही.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
