झींकपानी.
टोंटो प्रखंड में हाथियों के उत्पात से ग्रामीण दहशत में हैं. हाथियों ने मंगलवार की रात सुंडी सुरुनिया के बगनाबासा में धूम हेस्सा का घर तोड़ दिया. वहीं, घर में रखे अनाज खा गया. हाथियों ने हेस्सा सुरुनिया में शांति हेस्सा व माधो हेस्सा के घर को तोड़ दिया. हाथियों ने डुंडुचू में घर का दरवाजा तोड़ अंदर सामग्रियों को तहस-नहस कर दिया. घर में सो रहे योगेंद्र, उनकी पत्नी व बच्चा पिछला वेंटिलेटर तोड़ कर भागे व अपनी जान बचायी. दूसरे कमरे में सो रही बूढ़ी मां पलंग के नीचे छुप गयी. योगेन्द्र कुम्हार के घर को नुकसान पहुंचाया है. रतजगा कर रहे ग्रामीणों ने बड़ी मशक्कत के बाद हाथियों को खदेड़ा. हाथियों ने चालगी व राजंका में भी दस्तक दी. ग्रामीणों की सजगता से हाथी किसी तरह का नुकसान नहीं पहुंचा पाये.वन विभाग पर खानापूर्ति करने का आरोप
युवा कांग्रेस प्रखंड अध्यक्ष प्रवीण लागुरी ने कहा कि हाथियों की सूचना वन विभाग व प्रखंड में दी गयी है. वन विभाग की टीम खानापूर्ति के लिए गांव में उपस्थिति दर्ज करा लौट गयी. हाथियों को खदेड़ने का कोई ठोस प्रयास नहीं किया गया.अपनी रक्षा के लिए रात में पहरेदारी कर रहे ग्रामीण
हाथियों से हो रहे जान-माल की क्षति से ग्रामीणों में वन विभाग के प्रति आक्रोश बढ़ रहा है. ग्रामीण अपनी रक्षा के लिए रात में पहरेदारी कर रहे हैं. हाथियों का एक झुंड रेंगड़ाहातू के रेंगड़ा गांव के पास पिछले चार-पांच दिनों से विचरण कर रहा है. अब गांव में प्रवेश करने लगा है. हेन्देबुरु व हरताहातू के बीच हाथियों का झुंड देखा गया है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
