Chaibasa News : टाली दुकानदार हत्याकांड में चार आरोपियों ने किया सरेंडर

20 जून 2023 को टाटा रोड फ्लाई ओवर के नीचे दो परिवारों में हुई थी हिंसक झड़प

By ATUL PATHAK | November 30, 2025 10:51 PM

चाईबासा. सदर थाना के टाटा रोड फ्लाई ओवर के नीचे टाली दुकानदार विनोद कुमार की हत्या मामले में ढाई साल बाद चार आरोपियों ने शनिवार शाम को न्यायालय में समर्पण कर दिया. इसके बाद सभी आरोपियों को न्यायिक हिरासत में लेकर जेल भेज दिया गया. जानकारी के अनुसार इस मामले के सात आरोपियों का उच्च न्यायालय से अग्रिम जमानत खारिज कर दिए जाने के बाद चार आरोपी राधेश्याम दास, राहुल कुमार उर्फ गोलू और अनिक कुमार उर्फ छोटू ने मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी के न्यायालय में आत्मसमर्पण कर दिया, जबकि तीन आरोपी अब भी फरार चल रहे हैं. पुलिस तीनों आरोपियों को गिरफ्तार करने के लिए छापेेमारी कर रही है.

20 जून 2023 की घटना :

20 जून 2023 को टाटा रोड फ्लाई ओवर के नीचे दो परिवारों के बीच हुए हिंसक झगड़े में सिर में चोट लगने के कारण विनोद दास की 19 दिन बाद कोलकाता में इलाज के दौरान मौत हो गयी थी. इसमें दोनों परिवारों की ओर से मामला दर्ज कराया गया था. विनोद कुमार की पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने और डेढ़ साल के अनुसंधान के बाद 3 सितंबर 2024 को सदर थाना पुलिस ने सात आरोपियों के विरुद्ध भादवि की धारा 302 के तहत आरोप पत्र समर्पित किया था. इसके बाद पिछले 6 माह से सभी आरोपी अग्रिम जमानत के लिए प्रयास कर रहे थे, पर उन्हें सफलता नहीं मिली. पुलिस के दबाव में चार आरोपियों ने शनिवार को कोर्ट में सरेंडर कर दिया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है