चक्रधरपुर.
चक्रधरपुर की शांति, सद्भावना और उन्नति के उद्देश्य से आयोजित पीपीपी क्रिकेट प्रतियोगिता में शानदार प्रदर्शन करते हुए सीआरपीएफ-60 बटालियन की टीम फाइनल में पहुंच गयी है. शुक्रवार से आरंभ हुई इस प्रतियोगिता के पहले दिन ग्रुप ‘ए’ एवं ‘सी’ की कुल आठ टीमों के बीच रोमांचक मुकाबले खेले गये. प्रतियोगिता का उद्घाटन मैच विधायक एकादश और मीडिया-11 के बीच खेला गया. इसमें विधायक एकादश की टीम ने बेहतरीन खेल का प्रदर्शन करते हुए मीडिया-11 को 6 विकेट से पराजित कर दिया. दूसरे मैच में संवेदक-11 और प्रशासन एकादश आमने-सामने हुए. इसमें प्रशासन एकादश की टीम ने 5 विकेट से जीत दर्ज की. तीसरे मुकाबले में नगर पार्षद एकादश और सीआरपीएफ-60 बटालियन के बीच जोरदार संघर्ष देखने को मिला. इसमें सीआरपीएफ की टीम ने 23 रनों से जीत हासिल की. वहीं चौथे मैच में बैंकर्स-11 और चक्रधरपुर नागरिक एकादश के बीच खेले गए मुकाबले में बैंकर्स-11 की टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए 9 विकेट से विजय प्राप्त की. इसके बाद पहले क्वार्टर फाइनल मुकाबले में सीआरपीएफ-60 बटालियन ने विधायक एकादश को 10 रनों से पराजित कर सेमीफाइनल में प्रवेश किया. दूसरे क्वार्टर फाइनल में बैंकर्स एकादश ने प्रशासन एकादश को 3 विकेट से हराकर अंतिम चार में जगह बनायी. सेमीफाइनल मुकाबला सीआरपीएफ-60 बटालियन और बैंकर्स एकादश के बीच खेला गया. इसमें कड़ा मुकाबला देखने को मिला. पहले बल्लेबाजी करते हुए सीआरपीएफ की टीम ने निर्धारित 6 ओवरों में 66 रन बनायी. लक्ष्य का पीछा करते हुए बैंकर्स एकादश की टीम 52 रन ही बना सकी और उसे 13 रनों से हार का सामना करना पड़ा. इस जीत के साथ सीआरपीएफ 60 बटालियन की टीम फाइनल में जगह पक्की कर ली.दिलों को जोड़ने का काम करता है क्रिकेट : डीआरएम
मौके पर डीआरएम तरुण हुरिया ने कहा कि क्रिकेट दिलों को जोड़ने का काम करता है. सुख, शांति और विकास के लिए आयोजित इस तरह की प्रतियोगिताएं भविष्य में सकारात्मक परिणाम देंगी. एसडीओ श्रुति राजलक्ष्मी ने कहा कि चक्रधरपुर प्रेम और सौहार्द्र का प्रतीक है. इस प्रतियोगिता में इसका स्पष्ट प्रमाण देखने को मिलता है.ग्रुप ””””बी”””” और ग्रुप ””””डी”””” की आठ टीमों के बीच मुकाबला आज
अब ग्रुप ‘बी’ और ‘डी’ की आठ टीमों के बीच मुकाबले शनिवार को खेले जायेंगे. इन ग्रुपों से विजेता टीम 26 जनवरी को होने वाले फाइनल मुकाबले में सीआरपीएफ-60 बटालियन की टीम से भिड़ेगी. इससे पूर्व शुक्रवार की सुबह प्रतियोगिता का भव्य उद्घाटन किया गया. उद्घाटन समारोह के मुख्य अतिथि मंडल रेल प्रबंधक तरुण हुरिया थे, जबकि विशिष्ट अतिथि अनुमंडल पदाधिकारी श्रुति राजलक्ष्मी एवं अपर मंडल रेल प्रबंधक विनय कुजूर उपस्थित रहे. उद्घाटन सत्र की अध्यक्षता पीपीपी संचालन समिति के अध्यक्ष सन्नी उरांव ने की.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
