Chaibasa News : जले मोपेड से सुलझी हत्या की गुत्थी, 3 आरोपी गिरफ्तार

मझगांव. जमीन विवाद में परचून दुकानदार की कर दी थी हत्या

By AKASH | November 24, 2025 10:28 PM

जगन्नाथपुर.

मझगांव थाना क्षेत्र के खड़पोस में भूमि विवाद में श्रीराम बिरुवा (55) की निर्मम हत्या कर दी गयी. पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए हत्या का उद्भेदन कर दिया. घटना में शामिल तीन आरोपियों सूरज बिरुवा उर्फ टकलु, मधु बांकिरा उर्फ होंडा और राहुल पिंगुवा को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया. मालूम हो कि श्रीराम बिरुवा परचून की दुकान चलाता था. हत्याकांड का खुलासा 22 नवंबर को तब हुआ, जब पुलिस को खड़पोस के टोला हाटानीसाई में झरना नदी के तट पर एक जला हुआ मोपेड (OD09G6096) की सूचना मिली.थाना प्रभारी उपेंद्र नारायण सिंह ने मौके पर पहुंचकर जांच की, तो पता चला कि यह मोपेड परचून की दुकान चलाने वाले श्रीराम बिरुवा की थी.

घर में खून के धब्बे के निशान मिले

जब पुलिस श्रीराम बिरुवा के घर पहुंची, तो दरवाजा बाहर से बंद था. लेकिन अंदर टीवी चल रहा था. दरवाजे पर खून के धब्बे के निशान थे. दरवाजा तोड़ने पर अंदर का सामान बिखरा पड़ा मिला और फर्श पर भारी मात्रा में खून फैला हुआ था. दुकानदार श्रीराम बिरुवा मौके से लापता था, जिससे अनहोनी की आशंका बढ़ गयी.

कब्रिस्तान परिसर से मिला शव

खोजबीन के दौरान पुलिस को घर से महज़ 100 मीटर की दूरी पर स्थित कब्रिस्तान परिसर के अंदर झाड़ियों में श्रीराम बिरुवा का अर्द्धनग्न शव बरामद हुआ.

भूमि विवाद निकला हत्या का कारण

मृतक के पुत्र जयसिंह बिरुवा के बयान पर मामला दर्ज किया गया था. अनुसंधान के दौरान गिरफ्तार किये गये आरोपियों ने पूछताछ में स्वीकार किया कि उन्होंने भूमि विवाद को लेकर ही श्रीराम बिरुवा की हत्या की थी. उनकी निशानदेही पर पुलिस ने हत्या में इस्तेमाल किये गये खून से सने लोहे का रॉड और खंजर (गुप्ती), मृतक का खून लगा पैंट बरामद किया गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है