Chaibasa News : पिकअप वैन के धक्के से घायल बुजुर्ग की गयी जान, साथी घायल

चक्रधरपुर के रामडा मार्ग पर पिकअप ने मारी थी टक्कर, मौके से चालक फरार

चाईबासा. चक्रधरपुर थाना क्षेत्र के रामडा मार्ग पर पिकअप वैन की टक्कर से घायल व्यक्ति की इलाज के दौरान मौत हो गयी. मृतक की पहचान बाइहातु गांव निवासी केदार केराई (60) के रूप में हुई है. सड़क दुर्घटना में उसके साथ मौजूद परशुराम केराई (50) घायल है, जिसका इलाज सदर अस्पताल में चल रहा है. जानकारी के अनुसार, शनिवार शाम करीब छह बजे केदार केराई और परशुराम केराई मजदूरी कर साइकिल से घर लौट रहे थे. इसी दौरान रामडा मार्ग पर एक तेज रफ्तार पिकअप वैन ने उन्हें सामने से जोरदार टक्कर मार दी और घटनास्थल से फरार हो गया. हादसे में केदार केराई के सिर और बायें पैर में गंभीर चोट आयी थी, जबकि परशुराम केराई का पैर और हाथ टूट गया. दोनों को पहले अनुमंडल अस्पताल ले जाया गया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद चिकित्सकों ने स्थिति गंभीर देखते हुए उन्हें सदर अस्पताल रेफर कर दिया. रात करीब नौ बजे दोनों को चाईबासा लाया गया, लेकिन इलाज के क्रम में रविवार तड़के करीब चार बजे केदार केराई की मौत हो गयी. रविवार को सदर थाना पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया. पुलिस मामले की जांच में जुटी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

प्रभात खबर डिजिटल प्रीमियम स्टोरी

लेखक के बारे में

By ATUL PATHAK

ATUL PATHAK is a contributor at Prabhat Khabar.

संबंधित खबरें >

यह भी पढ़ें >