चक्रधरपुर. चक्रधरपुर रेल मंडल अस्पताल में रेलकर्मियों और गैररेलकर्मियों के लिए दो करोड़ रुपये की लागत से अत्याधुनिक मॉड्यूलर ऑपरेशन थिएटर का निर्माण होगा. इसका उद्देश्य चिकित्सा सेवा को और सुदृढ़ करना है. यह चक्रधरपुर रेल मंडल अस्पताल और शहरवासियों के लिए महत्वपूर्ण उपलब्धि होगी. मॉड्यूलर ऑपरेशन थियेटर आधुनिक तकनीक से लैश होगा. साथ ही संक्रमण नियंत्रण व उन्नत उपकरणों से सुसज्जित होगा. सर्जरी के दौरान चिकित्सकों को आवश्यक उपकरणों की उपलब्धता सुगमता से हो जायेगा. वहीं मरीजों की सुरक्षा सुनिश्चित होगी. साथ ही ओटी में रोशनी की समुचित व्यवस्था, आगजनी से रोकथाम की व्यवस्था, ऑटोमेटिक सेंसर लगा दरवाजा समेत ओटी भवन को और आधुनिक किया जायेगा.
रेलवे ने ब्लड बैंक संचालन का जिम्मा निजी एजेंसी को सौंपा :
रेलवे अस्पताल में ब्लड बैंक संचालित करने के लिए रेलवे ने टेंडर की प्रक्रिया पूरी कर ली है. बुधवार को रेलवे अधिकारियों व एजेंसी के बीच वार्ता हुई. इसमें ब्लड बैंक संचालन का जिम्मा निजी एजेंसी को सौंपी गयी. ब्लड बैंक के नियमों व तमाम कागजी प्रक्रिया पूरा करने की जिम्मेवारी एजेंसी को दी गयी. इसके अलावे रेलवे व एजेंसी के बीच नियम व शर्तों पर भी सहमति बनी है. रेलवे के इस प्रयास से यह उम्मीद जगी है कि जल्द ही शहरवासियों को ब्लड बैंक की सुविधा मिलेगी. ब्लड बैंक 24 घंटे संचालित करने के लिए निर्बाध बिजली की जरूरतों को पूरा किया जायेगा. इसके लिए ब्लड बैंक को ट्रैक्शन पावर से जोड़ा जायेगा.सिटी स्कैन की मिली स्वीकृति
चक्रधरपुर रेलवे अस्पताल डिजिटल सिटी स्कैन की सुविधा से लैश होगा. सिटी स्कैन के लिये रेलवे बोर्ड से रेलवे अस्पताल को स्वीकृति मिल गयी है. जल्द ही रेलकर्मियों व आमलोगों को रेलवे अस्पताल में सिटी स्कैन की सुविधा मिलेगी.– मॉड्यूलर ऑपरेशन थियेटर से रेलवे अस्पताल की स्वास्थ्य व्यवस्था सुदृढ़ होगी. मॉड्यूलर ओटी आधुनिक तकनीक से युक्त होगा. सर्जरी के दौरान रोगी में संक्रमण की संभावना नहीं होगी. इसके अलावे कई अत्याधुनिक चिकित्सीय उपकरण व तकनीक का इस्तेमाल होगा. मॉड्यूलर ओटी में दो करोड़ रुपये खर्च होंगे. परियोजना का काम शुरू हो गया है. इस साल के अंत तक रेलवे अस्पताल में मॉड्यूलर ओटी के अलावे सिटी स्कैन व ब्लड बैंक चालू हो जायेगा.
डॉ सुब्रत मिश्रा
, मुख्य चिकित्सा अधीक्षक, चक्रधरपुर रेल मंडल अस्पतालडिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
