Chaibasa News : कराटेकारों ने 18 पदक जीते

असम में आयोजित राष्ट्रीय कराटे चैंपियनशिप का समापन

चाईबासा.

असम के गुवाहाटी में 16 से 20 जनवरी 2026 तक आयोजित जापान कराटे एसोसिएशन ऑफ इंडिया की 43वीं राष्ट्रीय कराटे चैंपियनशिप, 13वीं वेटरन राष्ट्रीय कराटे चैंपियनशिप व 18वीं क्यू लेवल नेशनल कराटे चैंपियनशिप में झारखंड के कराटेकारों ने कुल 18 पदक जीते. इनमें 5 स्वर्ण, 5 रजत और 8 कांस्य पदक शामिल हैं. इस 5 दिवसीय आयोजन के साथ राष्ट्रीय कराटे प्रशिक्षण शिविर, ब्लैक बेल्ट परीक्षा, राष्ट्रीय प्रशिक्षक, परीक्षक एवं जज-रेफरी परीक्षा भी हुई. जेकेएआई चाईबासा शाखा के प्रशिक्षक पंकज कुमार सिंह ने बताया कि शिविर में करीब 500 कराटेकारों ने भाग लिया, जबकि पूरे चैंपियनशिप में 800 प्रतियोगियों ने हिस्सा लिया. झारखंड से 27 कराटेकारों ने भाग लिया जिसमें 2 वेटरन, 10 क्यू लेवल और 15 सीनियर वर्ग में शामिल थे.

प्रतियोगिता के परिणाम

– 8 वर्ष से नीचे क्यू लेवल बालिका काता व कुमीते सैलेजा चौधरी कांस्य

– 10 वर्ष से नीचे क्यू लेवल बालिका काता व कुमीते अवनि मालहो हेंब्रम कांस्य

– 16 वर्ष से नीचे क्यू लेवल बालक काता व देवाशीष गोप रजत

– 16 वर्ष से नीचे क्यू लेवल बालक कुमीते देवाशीष गोप कांस्य

– 18 वर्ष से नीचे क्यू लेवल बालक काता व कुमीते दामोदर प्रसाद बारीस्वर्ण

– 18 वर्ष से नीचे क्यू लेवल बालक काता व कुमीते गौतम सुरीन रजत

– 18 वर्ष से ऊपर क्यू लेवल बालक कुमीते मंगल तिरिया रजत

– 14 वर्ष से नीचे ब्लैक व ब्राउन बेल्ट मिक्स टीम काता अंश मछुवा, भूमिका बिरुली, लक्ष्मी हेंब्रम कांस्य

– 18 वर्ष से नीच सीनियर ब्राउन व ब्लैक बेल्ट बालिका काता भावनी कुमारी रजत

– 18 वर्ष से नीचेसीनियर ब्राउन व ब्लैक बेल्ट बालिका कुमीते भावनी कुमारीस्वर्ण

– 18 वर्ष से ऊपर सीनियर ब्राउन व ब्लैक बेल्ट पुरुष टीम काता में रवि मछुवा, अंशु विश्वकर्मा व सावन कुमार मोहंती ने स्वर्ण

– 50 वर्ष से ऊपर वेटरन पुरुष वर्ग में पंकज कुमार सिंह ने काता में स्वर्ण व कुमीते में कांस्य,

– 55 वर्ष से ऊपर वेटरन पुरुष कुमीते वर्ग में डॉ. अमरेश अनीश ने कांस्य पदक

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

प्रभात खबर डिजिटल प्रीमियम स्टोरी

लेखक के बारे में

By ATUL PATHAK

ATUL PATHAK is a contributor at Prabhat Khabar.

संबंधित खबरें >

यह भी पढ़ें >