Chaibasa News : मझगांव में 25 हाथियों के झुंड ने पांच घर तोड़े

खलिहान में रखे 30 बोरी धान को बर्बाद कर दिया, पांच एकड़ में धान की फसल रौंदी

By ANUJ KUMAR | November 25, 2025 11:55 PM

मझगांव. मझगांव प्रखंड की पड़सा पंचायत के डाबुसाई गांव में सोमवार की रात हाथियों ने जमकर उत्पात मचाया. हाथियों ने पांच घर तोड़ दिये. घर के बाहर खलियान में रखे 30 बोरी धान को बर्बाद कर दिया. हाथियों के उत्पात से ग्रामीणों में दहशत है. ग्रामीणों ने वन विभाग व स्थानीय जनप्रतिनिधियों को इसकी जानकारी दी. वन विभाग ने पीड़ितों के घर का निरीक्षण कर उचित मुआवजा दिलाने का आश्वासन दिया है. ग्रामीणों ने बताया कि सोमवार रात करीब 25 हाथियों का झुंड खैरपाल हाथी चौक होते हुए सिलफोड़ी जंगल से गांव में घुस गया. हाथियों ने देवराज चातार, सीमा चातार, श्री चातार के घर को तोड़ कर क्षतिग्रस्त कर दिया. देवराज चातार की पांच एकड़ में लगी धान की खेत को रौंदकर व खाकर बर्बाद कर दिया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है