चाईबासा. सदर अस्पताल चाईबासा के फिजियोथेरेपी सेंटर की मशीन तीन माह से खराब पड़ी है. मशीन खराब होने मरीजों को परेशानी हो रही है. बिना उपचार के मरीज लौट रहे हैं. मरीजों को निजी केंद्र में फिजियोथेरेपी कराने में जेब ढीली करनी पड़ रही. सदर अस्पताल में फिजियोरेथेपी नि:शुल्क की जाती है. हालांकि अस्पताल के फिजियोथेरेपी सेंटर में कई अन्य उपकरण उपलब्ध हैं. इसका लाभ मरीजों को दिया जा रहा है. एक मरीज ने बताया कि जोड़ों के दर्द से परेशान थे. बाहर जाने पर पैसे ज्यादा मांग रहे हैं. सेंटर के प्रभारी ने बताया मशीन खराब होने की शिकायत सिविल सर्जन के अलावा अस्पताल प्रबंधक को दी गयी है. अभी तक मशीन की मरम्मत नहीं करायी गयी है. मशीन खराब होने से हर दिन 20-25 मरीजों को रोजाना लौटना पड़ रहा है. उन्होंने बताया कि बाहर में फिजियोथेरेपी कराने में 1000 रुपये लगता है.- अल्ट्रासोनिक थेरेपी ऑर्डर कर दिया गया है. तीन-चार दिनों में मशीन लग जायेगी. शोल्डर पुली और टी पुली उपलब्ध करा दी गयीहै. अल्ट्रासोनिक थेरेपी का जल्द ही लोगों को लाभ मिलेगा. –
आशीष कुमार
, अस्पताल प्रबंधकडिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
