Bokaro News : युवाओं ने आतंकवादियों और पाकिस्तान का पुतला फूंका

Bokaro News : पहलगाम में हुए आतंकी हमले को लेकर जगेश्वर बिहार चौक में शनिवार की शाम को युवाओं ने पाकिस्तान और आतंकवादियों के खिलाफ प्रदर्शन किया और उनका पुतला फूंका.

By JANAK SINGH CHOUDHARY | April 26, 2025 11:18 PM

महुआटांड़, पहलगाम में हुए आतंकी हमले को लेकर जगेश्वर बिहार चौक में शनिवार की शाम को युवाओं ने पाकिस्तान और आतंकवादियों के खिलाफ प्रदर्शन किया और उनका पुतला फूंका. युवाओं ने कहा कि पाकिस्तान प्रायोजित आतंकवादियों ने इस निर्मम घटना को अंजाम दिया है. भारत सरकार एक-एक आतंकवादी को नेस्तनाबूद करे और पाकिस्तान को सबक सिखाये. घटना में मारे गये लोगों को श्रद्धांजलि भी दी. मौके पर पंकज चौधरी, गौतम देवा, सुरेश गिरि, सतपाल महतो, राजन कुमार, अंदाज गौतम, रोशन, प्रेम, गुलाब, विजय, प्रकाश, विशाल, बद्रीनाथ, तापेश्वर, जागेश्वर, नागेश्वर, विजय महतो, प्रेम महतो आदि थे.

फुसरो में निकाला मौन जुलूस

शुक्रवार की देर शाम को अनुमंडलीय अस्पताल बेरमो के समीप से कांग्रेस नेत्री डॉ उषा सिंह के नेतृत्व में मौन जुलूस निकाला गया. जुलूस बैंक मोड़ फुसरो होते हुए निर्मल महतो चौक पहुंची. यहां मोमबत्ती जला कर घटना में मृत लोगों को श्रद्धांजलि दी गयी. डॉ उषा ने कहा कि यह हृदय विदारक घटना सुरक्षा में चूक के कारण हुई है. केंद्र सरकार को इस पर ध्यान देने की जरूरत है. महिला कांग्रेस की जिलाध्यक्ष अजंता सामद ने कहा कि आतंकियों का कोई धर्म नहीं होता. ऐसी घटना फिर ना हो, इसके लिए केंद्र सरकार को ठोस कठम उठाना चाहिए. पूर्व पार्षद जशीम रजा कहा कि केंद्र सरकार पाकिस्तान व आतंकियों को उन्हीं की भाषा में सबक सिखाये. मौके पर रंजन सिंह, सुशील अग्रवाल, संजय अग्रवाल, भवानी अग्रवाल, नेमीचंद गोयल, भारती सेनापति, खुशबू सेनापति, आरती कुमारी, त्रिलोक देवी, सुमित्रा देवी सहित कई लोग मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है