Bokaro News : वार्ड सदस्य संघ ने पाकिस्तान का पुतला फूंका

Bokaro News : पहलगाम में हुए आतंकवादी हमले के विरोध में गोमिया प्रखंड वार्ड सदस्य संघ द्वारा प्रखंड अध्यक्ष विक्रम कुमार डे के नेतृत्व में गुरुवार को मार्च निकाला गया.

By JANAK SINGH CHOUDHARY | May 2, 2025 11:54 PM

गोमिया. पहलगाम में हुए आतंकवादी हमले के विरोध में गोमिया प्रखंड वार्ड सदस्य संघ द्वारा प्रखंड अध्यक्ष विक्रम कुमार डे के नेतृत्व में गुरुवार को मार्च निकाला गया. यह गोमिया थाना चौक से शुरू हुआ और पोस्ट ऑफिस मोड़, धुर्वा मोड़ होते हुए बैंक मोड़ पहुंचा. यहां हमले में मारे गये लोगों के लिए दो मिनट का मौन रख कर श्रद्धांजलि दी गयी. इसके बाद पाकिस्तान का पुतला फूंका गया. मौके पर प्रखंड सचिव गुलटन यादव, राजू शाही, यास्मीन परवीन, उमेश ठाकुर, प्रकाश गंझू, क्रांति देवी, पूनम देवी, सोनी देवी, आशा देवी, शांति देवी, रोहित केवट, बीगल मरांडी, रोज खलखो, नूनी देवी, सदानंद साहू आदि थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है