Bokaro News : नौसेना व वायुसेना से रूबरू हुए विद्यार्थी
Bokaro News : दी पेंटीकॉस्टल असेंबली स्कूल बोकारो के विद्यार्थियों ने सात से 13 जनवरी तक विशाखापत्तनम व हैदराबाद का सात दिवसीय शैक्षिक भ्रमण किया.
बोकारो, दी पेंटीकॉस्टल असेंबली स्कूल बोकारो के विद्यार्थियों ने सात से 13 जनवरी तक विशाखापत्तनम व हैदराबाद का सात दिवसीय शैक्षिक भ्रमण किया. इसमें कक्षा छह से नौवीं के 22 विद्यार्थियों ने दो एस्कॉर्ट शिक्षिकाओं के साथ भाग लिया. दल का नेतृत्व विद्यालय के अधिशासी निदेशक डॉ डेनियल माइकल प्रसाद ने किया. डॉ डेनियल ने कहा कि यात्रा केवल स्थानों का भ्रमण नहीं, बल्कि सीखने, अनुभव करने और प्रेरित होने का अवसर बनी. विद्यार्थियों ने ग्लास ब्रिज, सिंहाचलम मंदिर, ऋषिकोंडा व भीमिली समुद्र तट, डॉल्फिन नोज, इतिहास, विज्ञान व समुद्री विरासत से जुड़ी जानकारियां, भारतीय नौसेना बेस, आइएनएस सतवाहना, पनडुब्बी प्रशिक्षण, आपातकालीन बचाव अभ्यास, पनडुब्बियों के भीतर जाकर उन्हें नजदीक से देखने का अवसर प्राप्त किया. छात्रों ने हैदराबाद में चारमीनार, सालारजंग संग्रहालय व गोलकुंडा किला जैसे ऐतिहासिक स्थलों के माध्यम से भारत की सांस्कृतिक व स्थापत्य विरासत को समझा. रामो जी फिल्म सिटी की यात्रा ने विद्यार्थियों को सिनेमा की रचनात्मक दुनिया से परिचित कराया. हैदराबाद स्थित भारतीय वायुसेना बेस का उच्च-स्तरीय भ्रमण किया. यहां छात्रों ने अधिकारी प्रशिक्षण, लड़ाकू विमान व हेलीकॉप्टर नजदीक से देखे व वायुसेना अधिकारियों से संवाद किया. प्राचार्या डॉ करुणा प्रसाद ने कहा कि ऐसे शैक्षिक भ्रमण विद्यार्थियों में आत्मविश्वास, जिज्ञासा और देशभक्ति की भावना को सुदृढ़ करते हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
