Bokaro News : बोकारो एयरपोर्ट : डीजीसीए के निर्देश का इंतजार, फिर शुरू हो जायेगी उड़ान
Bokaro News : 20 जनवरी को एमओयू को लेकर बैठक है आहूत, दूंदीबाद बाजार से हटा लिया गया है अतिक्रमण, सतनपुर पहाड़ी पर लगाने के लिए आ गयी है हाई डेनसिटी लाइट.
सीपी सिंह, बोकारो, बोकारो के सपनों की उड़ान को कब पंख मिलेगा! इसका जवाब अब जल्द ही मिलने वाला है. प्रशासनिक जानकारों की मानें, तो जिला प्रशासन व राज्य सरकार की ओर से उड़ान की दिशा में हर औपचारिकता पूरी कर ली गयी है. नागरिक उड्डयन महानिदेशालय (डीजीसीए) की ओर निर्देश मिलते ही शेष काम को पूरी करने की स्थिति में प्रशासन है. केंद्र की इकाई से निर्देश मिलते ही एक माह के अंदर यह काम पूरा किया जा सकता है. दूंदीबाद बाजार से अतिक्रमण पहले ही हटा लिया गया है. वहीं सतनपुर पहाड़ी पर लगाये जाने वाली हाई डेनसिटी लाइट भी आ गयी है. हाई डेनसिटी लाइट में बिजली की निर्बाध आपूर्ति के लिए तीन विकल्प तैयार किये गये हैं. बिजली कनेक्शन के अलावा जेनरेटर व सोलर ऊर्जा को भी बिजली आपूर्ति के विकल्प के रूप में रखा गया है.
वहीं एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया (एएआइ) व स्टील अथॉरिटी ऑफ इंडिया (सेल) के बीच एयरपोर्ट के बीच ऑपरेशन व मैनेजमेंट तथा सीएनएस-एटीएम समझौता को रिन्युअल करने को लेकर 20 जनवरी का बैठक आहूत की गयी है. बताते चलें कि बोकारो एयरपोर्ट के ऑपरेशन व मैनेजमेंट तथा कम्युनिकेशन नेविगेशन और मॉनिटरिंग सिस्टम को लेकर एएआइ व सेल के बीच हुए समझौता कार्यावधि पांच जनवरी को पूरा हो गया था.बोकारो एयरपोर्ट से उड़ान शुरू होने की तारीख फिक्स नहीं है, लेकिन माना जा रहा है कि चैत्र शुक्ल प्रतिपदा तक इस दिशा में अच्छी खबर मिल सकती है. उड़ान शुरू हो सकता है. बोकारो एयरपोर्ट विस्तारीकरण का शिलान्यास के बाद से ही उड़ान की तारीख घोषित की जाने लगी. इस बीच राज्य में दो बार हेमंत सरकार व केंद्र में दो बार मोदी सरकार बन गयी. एएआइ व सेल के बीच किया गया समझौता भी दो बार एक्सपायर हो गया.
ऐसे बढ़ती गयी तारीख
25 अगस्त 2018 को उड़ान स्कीम के तहत बोकारो एयरपोर्ट विस्तारीकरण का शिलान्यास किया गया था. दावा किया गया था कि 25 दिसंबर 2018 को बोकारो एयरपोर्ट से उड़ान शुरू हो जायेगी. शिलान्यास के बाद सबसे पहले पेड़ की कटाई संबंधित परेशानी सामने आयी. 1772 पेड़ कटाई का मामला अटका. 07 जून 2022 में साफ हुआ कि इन पेड़ को स्थानांतरित नहीं, बल्कि काटा जायेगा. मई 2023 तक पेड़ की कटाई पूरी कर ली गयी. इसके बाद लगा कि किसी भी वक्त उड़ान शुरू हो सकती है. कारण यह कि जब पेड़ कटाई का मसला अटका हुआ था, तब अन्य काम तेजी से पूरा कर लिया गया था. मसलन, रनवे, लोंज, यात्री सुविधा, एटीएस समेत सभी काम पूरा किया गया. एयरपोर्ट में चार दिसंबर 2023 को अग्निशमन का विशेष वाहन बोकारो पहुंचा. साथ ही विभाग की ओर से 16 अग्निशमन कर्मी को भी हरी झंडी दे दी गयी. नवंबर 2025 में दूंदीबाद का बूचड़खाना भी हटा दिया गया.
पूर्व मंत्री ने की थी बैठक, लेकिन नहीं दूर हुई समस्या
12 जून 2023 को झारखंड के पूर्व मंत्री आलमगीर आलम, बोकारो के तत्कालीन विधायक बिरंची नारायण समेत संबंधित अधिकारियों के बीच उच्च स्तरीय बैठक हुई. लाइसेंस प्रक्रिया के तहत मांगी गयी 22 जानकारी पर चर्चा व 19 क्वायरी पूरी करने की जानकारी दी गयी.
मिलती रही, तारीख पर तारीख
05 दिसंबर 2023 को तत्कालीन बोकारो विधायक ने बताया कि नागरिक उड्यन मंत्रालय की ओर से 28 फरवरी 2024 तक उड़ान की तारीख मुकर्रर की गयी है. 08 फरवरी 2024 को एएआइ-कोलकाता परिक्षेत्र की एक्जीक्यूटिव डायरेक्टर निवेदिता दूबे का बोकारो दौरा हुआ. इस दिन 31 मार्च 2024 तक उड़ान की उम्मीद जतायी गयी. फिर चुनावी शोर में उड़ान की आवाज थम गयी. 2025 में लगभग हर माह उड़ान की तारीख के संबंध में घोषणा हुई, लेकिन उड़ान संभव नहीं हो पाया. अब 2026 उम्मीद की किरण एक बार फिर रोशनी बिखेर रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
