Bokaro News : खेलाय चंडी मेला शुरू, भक्तों ने परंपरा का किया निर्वहन

Bokaro News : कालापत्थर गांव स्थित शिव चंडी मंदिर प्रांगण में दो दिवसीय आयोजन, बच्चों ने मेले में झूले और खेल का उठाया आनंद.

By ANAND KUMAR UPADHYAY | January 15, 2026 11:30 PM

चास, चास प्रखंड के कालापत्थर गांव स्थित शिव चंडी मंदिर प्रांगण में दो दिवसीय खेलाय चंडी मेला गुरुवार को शुरू हुआ. ठंड के बाद भी भक्तों ने सुबह में तालाब में नहा कर मिट्टी डालने की परंपरा का निर्वहन किया और दंडवत परिक्रमा कर मां चंडी की आराधना की. मेले में विभिन्न प्रकार के झूला और खेल का बच्चों ने आनंद उठाया. कालापत्थर, पुपुनकी, कुम्हरी नावाडीह सहित पांच पंचायतों के दर्जनों गांवों के श्रद्धालु मेला में पहुंचे. मेला समिति के सदस्यों ने कहा कि मां चंडी का दंडवत परिक्रमा कर पूजा-अर्चना करने से भक्तों की मनोकामनाएं पूरी होती है. इसलिए आसपास के दर्जनों गांवों से लोगों का इस मेले में जुटान होता है. शुक्रवार को मेला के समापन के बाद गाजे-बाजे के साथ मां चंडी की प्रतिमा का विसर्जन होगा. साथ ही श्रद्धालुओं की बीच महाप्रसाद का वितरण किया जायेगा. मौके पर कालापत्थर पंचायत के मुखिया सह मेला समिति के अध्यक्ष दिनेश रजक, पंसस मनपुरण रजक, पार्वती चरण महतो, संतोष केवट, शांति गोप, रवि गोप, दर्जन गोप, जीवन गोप, भरत महतो, रवि सिंह, संतोष गोप, सीताराम महतो, प्रदीप कुमार, सुभाष कुमार पंडित, दुर्गाचरण गोराई, मनोज महतो, माणिक गोप, दुलाल गोप, शिबू गोराई, जयप्रकाश केवट, लक्ष्मण महतो, कुमोद महतो, सुभाष महतो, जावेद अंसारी सहित अन्य श्रद्धालु मौजूद थे. वहीं चास के बांधगोरा साइड तेलीडीह में धूमधाम से खेलाय चंडी मेला का आयोजन हुआ. हजारों श्रद्धालुओं ने मेला का आनंद उठाया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है