Bokaro News : सैनिकों के शौर्य, बलिदान व नि:स्वार्थ सेवा को सम्मान देने का दिन है आर्मी डे : कृष्णा सिंह

Bokaro News : भारतीय सेना दिवस की महत्ता से अवगत हुए डीएवी चार के विद्यार्थी, पूर्व सैनिकों को किया सम्मानित.

By ANAND KUMAR UPADHYAY | January 15, 2026 11:23 PM

बोकारो, भारतीय सेना दिवस पर गुरुवार को विद्यार्थियों को सेना दिवस की महत्ता से अवगत कराया गया. बोकारो में रह रहे पूर्व सैनिकों ने डीएवी चार की स्पेशल असेंबली के दौरान विद्यार्थियों को सेना दिवस की महत्ता की जानकारी दी. मुख्य अतिथि पूर्व सैनिक कृष्णा सिंह ने कहा कि इंडियन आर्मी डे भारतीय सेना के शौर्य, बलिदान व निस्वार्थ सेवा को सम्मान देने का दिन है. यह दिन देश की सुरक्षा में लगे जवानों के साहस व समर्पण को याद करने के लिए मनाया जाता है. यह दिन हमें देशभक्ति, एकता व जिम्मेदारी की भावना को मजबूत करने की प्रेरणा भी देता है. बता दें कि कृष्णा सिंह 1962, 1965 व 1971 की लड़ाई लड़ चुके हैं.

दुनियाभर में सबसे मजबूत सेनाओं में से एक भारतीय सेना

पूर्व सैनिक मनोज झा, जनवंत सिंह, कार्तिक कुम्हार, राजीव कुमार ने कहा कि भारतीय सेना दुनियाभर में सबसे मजबूत सेनाओं में गिनी जाती है. भारतीय सेना ने हर मौके पर अपना पराक्रम दिखाया और देश की रक्षा के लिए चट्टान की तरह खड़ी रही. सैनिकों के प्रति सम्मान और कृतज्ञता व्यक्त करने का अवसर है, जो हर मौसम, हर हालात और हर खतरे के बीच देश की सीमाओं की रक्षा करते हैं. डीएवी चार के प्राचार्य एसके मिश्रा ने कहा कि इंडियन आर्मी डे यह याद दिलाता है कि हम जिस सुरक्षित और आजाद भारत में जी रहे हैं, उसके पीछे हमारे जवानों का साहस, कड़ी मेहनत और निस्वार्थ बलिदान छिपा है. इस दौरान प्राचार्य ने पूर्व सैनिकों को सम्मानित किया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है