Bokaro News : आरपीएफ को हराकर सीएंडडब्लू विभाग ने दर्ज की जीत

Bokaro News : रेलवे कॉलोनी के सेरसा स्टेडियम में अंतर विभागीय क्रिकेट प्रतियोगिता शुरू, आठ विभागों की टीमों ने लिया है हिस्सा.

By ANAND KUMAR UPADHYAY | January 15, 2026 11:34 PM

बोकारो, दक्षिण पूर्व रेलवे स्पोर्ट्स एसोसिएशन की ओर से गुरुवार को बालीडीह स्थित रेलवे कॉलोनी के सेरसा स्टेडियम में अंतर विभागीय क्रिकेट प्रतियोगिता शुरू की गयी. उद्घाटन मुख्य अतिथि बोकारो एआरएम विनीत कुमार ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर किया. बताया गया कि टूर्नामेंट के सभी लीग मैच 15 से 23 जनवरी तक खेले जायेंगे. प्रतियोगिता में आठ विभागों की टीमों ने हिस्सा लिया है. पहला मैच आरपीएफ विभाग व सीएंडडब्लू विभाग के बीच खेला गया. आरपीएफ ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 14.4 ओवर में 10 विकेट पर 111 रन बनायें. सीएंडडब्लू विभाग ने 10.4 ओवर में 01 विकेट खोकर 116 रन बनाकर मैच जीत लिया. आरपीएफ के मुकेश के आर यादव ने 23 गेंद में 36 रन और अंबुज ने 25 गेंद में 38 रन बनाये. वहीं, सीएंडडब्लू विभाग के अरुण महतो ने 36 गेंद में 78 रन बनाये और शंकर मुर्मू ने तीन विकेट लिये. मैच में अंपायर राहुल कुमार, सुजल कुमार, राजू कुमार, रामाशीष कुमार शर्मा आदि मौजूद थे.

बीडीसीए एलीट ग्रुप (टी – 20) आरबी गिरी ट्राॅफी क्रिकेट टूर्नामेंट 20 से

बोकारो जिला क्रिकेट संघ की ओर से आयोजित एलीट ग्रुप (टी – 20) आरबी गिरी ट्राॅफी क्रिकेट टूर्नामेंट 20 जनवरी से शुरू होगा. गुरुवार को यह जानकारी संघ के अध्यक्ष पीएन सिंह ने पत्रकारों को दी. बताया कि 10 टीमों को लॉटरी के माध्यम से दो ग्रुपों में विभाजित किया गया है. ग्रुप ए में बोकारो प्रोग्रेसिव क्रिकेट क्लब, स्टार क्रिकेट एकेडमी, दुर्गा इलेवन जूनियर, बोकारो क्रिकेट कोचिंग एकेडमी जूनियर व डीपीएस की टीम शामिल हैं. जबकि ग्रुप बी में जीपीपीएस चास, बोकारो चैलेंजर क्रिकेट क्लब, दुर्गा इलेवन, सेक्टर नाइन क्रिकेट एकेडमी व वाइकेडीसीसी की टीमों को रखा गया है. टूर्नामेंट के सभी मैच रंगीन कपड़े व सफेद गेंद से सेक्टर तीन स्थित ट्रेनीज हॉस्टल ग्राउंड में खेला जायेगा. उद्घाटन मैच बीसीसीए जूनियर व दुर्गा इलेवन जूनियर के बीच 20 जनवरी को सुबह नौ से व दूसरा मैच बोकारो प्रोग्रेसिव क्रिकेट क्लब व स्टार क्रिकेट एकेडमी के बीच दोपहर एक बजे से खेला जायेगा. विजेता टीम को ट्रॉफी व 21000 रुपये नकद और उपविजेता टीम को ट्रॉफी व 15000 रुपये नकद का पुरस्कार के सथ-साथ प्रत्येक मैच में प्लेयर ऑफ द मैच के अवार्ड भी दिये जायेंगे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है