Bokaro News : करगली में दो दिवसीय जिला एथलेटिक्स प्रतियोगिता शुरू

Bokaro News : करगली गेट स्थित बिनोद बिहारी महतो फुटबॉल मैदान में दो दिवसीय जिला एथलेटिक्स प्रतियोगिता मंगलवार से शुरू हुई.

By JANAK SINGH CHOUDHARY | April 29, 2025 10:44 PM

फुसरो, करगली गेट स्थित बिनोद बिहारी महतो फुटबॉल मैदान में दो दिवसीय जिला एथलेटिक्स प्रतियोगिता मंगलवार से शुरू हुई. बोकारो जिला एथलेटिक एसोसिएशन की ओर से आयोजित इस प्रतियोगिता का उद्घाटन बेरमो विधायक सह एसोसिएशन के अध्यक्ष कुमार जयमंगल सिंह ने किया. खिलाड़ियों की टोलियों ने मार्च पास्ट किया. प्रतियोगिता में 47 यूनिट के लगभग 530 खिलाड़ी (अंडर-16 और अंडर-18) भाग ले रहे हैं. 100, 200 व 400 मीटर की रिले दौड़, लंबी कूद, गोला फेंक, भाला फेंक सहित कई स्पर्धाएं हो रही हैं. उद्घाटन के मौके पर विधायक ने कहा कि खेल में अनुशासन सफलता का मूल मंत्र है. हारने वाले खिलाड़ी इसे अंतिम ना समझे. मेहनत करें और कमियों को दूर करें. मौके पर विधायक प्रतिनिधि उत्तम सिंह, कांग्रेस प्रखंड अध्यक्ष छेदी नोनिया, कांग्रेस नेता परवेज अख्तर, झामुमो नेता भोलू खान, दीपक महतो, एसोसिएशन के सचिव गंगाधर यादव, कार्यकारिणी अध्यक्ष प्रकाश कुमार श्रीवास्तव, टेक्निकल हेड एएल चक्रवर्ती, एएल भट्टाचार्य, आशु भाटिया, लीलधारी प्रसाद गुप्ता, शिव सिन्हा, दीनदयाल हरि आदि मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है