Bokaro News : झामुमो उलगुलान नेता को दी गयी श्रद्धांजलि

झामुमो उलगुलान के बेरमो प्रखंड अध्यक्ष हेमलाल महतो के श्राद्धकर्म पर श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया.

By JANAK SINGH CHOUDHARY | April 27, 2025 10:57 PM

बेरमो, झामुमो उलगुलान के बेरमो प्रखंड अध्यक्ष सह विस्थापित नेता स्व हेमलाल महतो के श्राद्धकर्म पर रविवार को कारो स्थित आवास पर श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया. मौेके पर स्व महतो की पत्नी मोहनी देवी, पुत्र गौतम कुमार महतो, पुत्री मंजू कुमारी, संजू कुमारी, भाई देवराज महतो, पार्टी के केंद्रीय महासचिव बेनीलाल महतो, रोहन कमार, बैजनाथ महतो, गिरिधारी महतो वीरेंद्र चौहान, अर्जुन स्वर्णकार राजकिशोर मंडल, द्वारिका महतो आदि ने उनके तस्वीर पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी और उनकी आत्मा की शांति के लिए दो मिनट मौन रख कर प्रार्थना की. बेनीलाल महतो ने कहा कि हमलोगों ने एक संघर्षशील व्यक्ति को खो दिया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है