महिला कर्मियों के लिए प्रशिक्षण एवं जागरूकता कार्यक्रम

महिला कर्मियों के लिए प्रशिक्षण एवं जागरूकता कार्यक्रम

By Prabhat Khabar | April 9, 2024 10:47 PM

बोकारो थर्मल. बोकारो थर्मल स्थित डीवीसी पावर प्लांट स्थित तकनीकी भवन के संभाग में प्लांट में कार्यरत महिला कर्मियों के लिए प्रशिक्षण व जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया. उद्घाटन डीवीसी के एचओपी आनंद मोहन प्रसाद, डीजीएम प्रशासन बीजी होलकर, विशिष्ट व्याख्याता क्षेत्रीय निदेशक सीडब्ल्यू वैद्य, शिक्षा अधिकारी साब्यसांची सरकार, राष्ट्रीय श्रमिक शिक्षा एवं विकास बोर्ड धनबाद के दंतोपंत ठेंगड़ी ने किया. वक्ताओं ने यौन उत्पीड़न रोकथाम और निवारण विषय पर अपनी बातें रखी. एचओपी ने कहा कि सभी को सदैव जागरूक रह कर सौहार्दपूर्ण वातावरण में महिला कर्मियों के साथ कार्यस्थल में काम करना चाहिए, ताकि कोई महिला कर्मी असुरक्षित महसूस नहीं करे. मौके पर एचआर के सहायक प्रबंधक अनुराग सिन्हा, सहायक हिंदी अधिकारी रवि कुमार सिन्हा, डीवीसी हॉस्पिटल की डीजीएम हेल्थ डॉ संगीता रानी, सिस्टर आरएमएफ लाल, रितेश कुमार, श्याम कुमार, गुंजन कुमार, अरविंद कुमार, हरि ओम शरण, प्रमोद कुमार सिंह, केरल टुडू, सुनील कुमार प्रसाद, कल्याणी कुमारी, रवि कुमार, खेदन रजक, इंद्रनाथ राम, रोहित कुमार, अंजू बोइपाई, अनुराग सिंह, रवि कुमार सिन्हा, संगीता कुमारी, पवित्र कुमार बाला, रंजन मिश्रा, सूरज कुमार तिवारी आदि थे.

Next Article

Exit mobile version