Bokaro News : कोल इंडिया में अब जेनरल मजदूर नहीं, असिस्टेंट कहे जायेंगे

Bokaro News : कोल इंडिया में कार्यरत मजदूर अब जेनरल मजदूर नहीं, बल्कि जेनरल असिस्टेंट कहे जायेंगे. इस संबंध में शुक्रवार को कार्यालय आदेश जारी किया गया है.

By Prabhat Khabar News Desk | February 28, 2025 11:51 PM

बेरमो. कोल इंडिया में कार्यरत मजदूर अब जेनरल मजदूर नहीं, बल्कि जेनरल असिस्टेंट कहे जायेंगे. इस संबंध में शुक्रवार को कोल इंडिया के महाप्रबंधक (श्रम शक्ति एवं औद्योगिक संबंध) गौतम बनर्जी ने कार्यालय आदेश जारी किया है. इसमें कहा गया कि जेबीसीसीआइ-11 की चौथी मानकीकरण कमेटी की बैठक में यह मुद्दा उठाया गया था. कोल इंडिया ने इस पर सहमति दी है. मालूम हो कि अब कोल इंडिया में 9:3:0 और विस्थापित में जितनी नयी बहालियां हो रही है, उसमें डिप्लोमा धारी, डिग्री धारी, एमबीए, ग्रेजुएट, एमए पास युवक बहाल हो रहे हैं. ऐसे पढ़े-लिखे युवक अपने आपको मजदूर कहलाना पंसद नहीं करते हैं. एटक के प्रदेश कार्यकारी अध्यक्ष व जेबीसीसीआइ सदस्य लखनलाल महतो ने कहा कि कोल इंडिया की टेक्निकल सब कमेटी की बैठक 25 जनवरी 2024 को कोलकाता में हुई थी. इस बैठक में मजदूर संगठनों के नेताओं ने इस मामले को उठाया था. सब कमेटी ने इस मामले को जेबीसीसीआइ मानकीकरण कमेटी में रेफर कर दिया था. नौ दिसंबर 2024 को एसइसीएल के रायपुर में हुई जेबीसीसीआइ मानकीकरण कमेटी की बैठक में जेनरल मजदूर के बजाय जेनरल असिस्टेंट नाम रखने को लेकर फाइनल हुआ था.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है