Bokaro News : एएओसीपी परियोजना में सुरक्षा नियमों के उल्लंघन

Bokaro News : सीसीएल ढोरी प्रक्षेत्र अंतर्गत एएओसीपी परियोजना का निरीक्षण सुरक्षा बोर्ड के सदस्यों ने किया.

By JANAK SINGH CHOUDHARY | December 27, 2025 11:28 PM

सीसीएल ढोरी प्रक्षेत्र अंतर्गत एएओसीपी परियोजना का निरीक्षण शनिवार को सीसीएल सुरक्षा बोर्ड के सदस्य लखन लाल महतो (एटक), जेपी झा और विशाल कुमार (बीएमएस) ने किया. यहां 25 जनवरी को दुर्घटना में आउटसोर्स कंपनी में कार्यरत पंप ऑपरेटर की मौत हो गयी थी. निरीक्षण के बाद सुरक्षा बोर्ड के सदस्यों ने कहा कि यहां पर सुरक्षा नियमों का भारी उल्लंघन हो रहा है. यह नॉन ऑपरेटिंग माइंस थी और वर्षों से यह बंद थी. हाइवॉल मशीन को शिफ्ट करने के लिए डोजर से रास्ता बनाया जा रहा था. ऑपरेटर पंप ऑपरेशन में लगा हुआ था, असुरक्षा के कारण उसकी मौत हो गयी. इस तरह की घटनाओं से आइएसओ और डीजीएमएस के अधिकारियों को कोई फर्क नहीं पड़ता है. मुआवजा भी कम दिया गया है. मौके पर यूनियन नेता जवाहर लाल यादव, भीम महतो आदि भी थे.

चासनाला के शहीद खनिकों को श्रद्धांजलि

एटक नेता लखन लाल महतो ने चासनाला के शहीद खनिकों को श्रद्धांजलि दी. मालूम हो कि 27 दिसंबर 1975 को सेल की चासनाला कोलियरी में 375 खनिकों की जल समाधि हो गयी थी. श्री महतो ने कहा कि यह दिन कोयला उद्योग के इतिहास में सबसे काला दिन के रूप में याद किया जाता है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है