Bokaro News : जमीन की अनुपलब्धता के कारण उत्पादन कार्य ठप

Bokaro News : सीसीएल बीएंडके एरिया की खासमहल कोनार परियोजना में आउटसोर्स कंपनी का काम गुरुवार से ठप है.

By JANAK SINGH CHOUDHARY | December 27, 2025 11:21 PM

सीसीएल बीएंडके एरिया की मेगा प्रोजेक्ट खासमहल कोनार परियोजना में आउटसोर्स कंपनी केएसएमएल का काम गुरुवार से ठप है. कंपनी कैंप कार्यालय में मशीनें खड़ी कर दी गयी हैं. प्रबंधकीय सूत्र के अनुसार माइंस विस्तार के लिए जमीन की अनुपलब्धता के कारण यह स्थिति है. बरवाबेड़ा के दरगाह मोहल्ला को शिफ्ट नहीं किये जाने के कारण माइंस विस्तार नहीं हो पा रहा है. विभागीय पैच से भी उत्पादन की गति काफी धीमी है.

परियोजना का लक्ष्य है बहुत दूर

मालूम हो कि परियोजना को चालू वित्तीय वर्ष का उत्पादन लक्ष्य हासिल करने के लिए शेष तीन माह में लगभग 40 लाख टन कोयला उत्पादन करना है. चालू वित्तीय वर्ष में उत्पादन लक्ष्य 70 लाख टन है और अभी तक 30 लाख टन ही उत्पादन हो पाया है. इधर, पीओ सत्येंद्र कुमार सिंह ने कहा कि आउटसोर्स कंपनी को जमीन उपलब्ध कराया गया है और कार्य शुरू करने को कहा गया है. माइंस विस्तार को लेकर प्रबंधन गंभीर है. क्षेत्र के सांसद, विधायक, श्रमिक प्रतिनिधियों और विस्थापित रैयतों से लगातार बात चल रही है. जल्द ही दरगाह मोहल्ला को शिफ्ट कराया जायेगा. फिलहाल 10 दिनों के भीतर डीवीसी के 33 हजार के टावर को हटा लिया जायेगा. अब जमीन की कमी नहीं होगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है