Bokaro News : आनंदमार्ग धर्म महासम्मेलन के लिए पुनदाग स्टेशन पर रुकेंगी 18 ट्रेनें

Bokaro News : दो मिनट तक होगा सभी ट्रेनों का ठहराव, 27 दिसंबर से छह जनवरी तक लागू रहेगी व्यवस्था.

By ANAND KUMAR UPADHYAY | December 27, 2025 11:34 PM

बोकारो, दक्षिण पूर्व रेलवे ने 27 दिसंबर से छह जनवरी तक पुनदाग रेलवे स्टेशन पर 18 एक्सप्रेस ट्रेनों का दो मिनट का अस्थायी ठहराव दिया है. यह निर्णय पुनदाग रेलवे स्टेशन के पास आनंद नगर में आयोजित आनंद मार्ग धर्म महासम्मेलन को लेकर किया गया है. इसको लेकर जिन ट्रेनों का ठहराव होगा, उनमें शामिल हैं : रांची-गोड्डा एक्सप्रेस (18603), गोड्डा-रांची एक्सप्रेस (18604), रांची- भागलपुर वनांचल एक्सप्रेस (13403), भागलपुर-रांची वनांचल एक्सप्रेस (13404), संबलपुर – गोरखपुर मौर्य एक्सप्रेस (15027), गोरखपुर-संबलपुर मौर्य एक्सप्रेस (15028), राउरकेला-जयनगर एक्सप्रेस (18105), जयनगर-राउरकेला एक्सप्रेस (18106), हावड़ा-रांची इंटरसिटी एक्सप्रेस (18627), रांची-हावड़ा इंटरसिटी एक्सप्रेस (18628), रांची-दुमका एक्सप्रेस (18619), दुमका-रांची एक्सप्रेस (18620), रांची- कामाख्या एक्सप्रेस (15661), कामाख्या-रांची एक्सप्रेस (15662), पटना-हटिया एक्सप्रेस (18621), हटिया-पटना एक्सप्रेस (18622), बोकारो-बर्दमान मेमू (63520) व बर्द्धवान – बोकारो मेमू (63519) शामिल हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है