Bokaro News : शिक्षक-शिक्षिकाओं को दिया गया प्रशिक्षण
Bokaro News : डीएवी स्कूल कथारा में दो दिवसीय शिक्षक क्षमता संवर्धन कार्यशाला शनिवार को शुरू हुई.
डीएवी स्कूल कथारा में दो दिवसीय शिक्षक क्षमता संवर्धन कार्यशाला शनिवार को शुरू हुई. उद्घाटन सीसीएल कथारा क्षेत्र के जीएम संजय कुमार, डीएवी तेनुघाट की प्राचार्या स्तुति सिन्हा, डीएवी ढोरी के प्राचार्य अमिताभ दास गुप्ता, डीएवी ललपनिया के प्राचार्य तापस बनर्जी, डीएवी स्कूल सेक्टर -VI की प्राचार्या अनुराधा सिंह व राहुल रॉय ने किया. जीएम ने कहा कि शिक्षा ऐसी होनी चाहिए जो हर परिस्थिति में विद्यार्थियों को उत्तम ज्ञान प्रदान करें. इसके लिए नयी तकनीकों व क्रियाकलाप आधारित शिक्षा को प्राथमिकता दी जानी चाहिए. शिक्षकों को भी समय-समय पर प्रशिक्षण द्वारा ज्ञान रूपी तलवार को धार देनी चाहिए. कथारा के प्राचार्य डॉ जेएन खान ने कहा कि प्रत्येक शिक्षक को वर्ष में 50 घंटे का प्रशिक्षण लेना आवश्यक है. 25 घंटे का प्रशिक्षण सीबीएसइ और 25 घंटे का प्रशिक्षण डीएवी संस्था द्वारा दिया जाता है. इन प्रशिक्षणों का उद्देश्य शिक्षा के साथ-साथ विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास का भी ध्यान रखना है. मौके पर वरिष्ठ शिक्षक पंकज कुमार, नागेंद्र प्रसाद, डॉ आर एस मिश्रा, जितेंद्र दुबे, रंजीत कुमार सिंह, राकेश रंजन, असित कुमार गोस्वामी, बीके दसौंधी, वीणा कुमारी, आराधना, मधुमल्लिका उपाध्याय, ओशीन, ममता पात्रा, जय प्रकाश गिरि, संगीत कुमार, रिया सिन्हा, खुशबू कुमारी, अर्शिया एजाज, आशा कुमारी आदि शिक्षक-शिक्षिकाएं उपस्थित थे.
डीएवी स्कूल स्वांग में भी कार्यशाला आयोजित
डीएवी स्कूल स्वांग में शिक्षक क्षमता संवर्धन कार्यशाला का आयोजन शनिवार को किया गया. सीबीएसइ, सीओइ, पटना के तत्वावधान में आयोजित इस कार्यशाला में स्कूल के सभी शिक्षक-शिक्षिकाओं ने भाग लिया. विषय विशेषज्ञ के रूप में सोमेन चक्रवर्ती व स्वाति प्रियंका ने लर्निंग आउटकम्स और पड़ागोगीज के बारे में विस्तृत जानकारी दी. सोमेन चक्रवर्ती ने शिक्षण में नाट्य, संगीत, चित्रकला और अभिनय जैसी विधाओं के प्रयोग से विद्यार्थियों की सहभागिता बढ़ाने पर बल दिया. स्वाति प्रियंका ने कहा कि ऐसे प्रशिक्षण कार्यक्रम शिक्षकों को नवीन व आधुनिक शिक्षण पद्धतियों से जोड़ते हैं. प्राचार्या डी बनर्जी ने कहा कि छात्रों को केवल जानकारी देने के बजाय उन्हें लाइफ लॉन्ग लर्नर बनाना है. धन्यवाद ज्ञापन निर्मल बेहूरा और मंच संचालन सुवर्णा श्री ने किया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
