Bokaro News : आश्वासन पर विस्थापित की भूख हड़ताल समाप्त

Bokaro News : करगली गेट में विस्थापित की भूख हड़ताल दूसरे दिन शनिवार को समाप्त हुई.

By JANAK SINGH CHOUDHARY | December 27, 2025 11:49 PM

सीसीएल बीएंडके एरिया के करगली गेट में विस्थापित श्याम नारायण महतो की भूख हड़ताल दूसरे दिन शनिवार को समाप्त हुई. देर शाम को करगली ऑफिसर्स क्लब में बेरमो एसडीएम मुकेश मछुआ की अध्यक्षता में प्रबंधन व विस्थापितों की वार्ता हुई. एसडीएम ने कहा कि किसी भी विस्थापित के साथ अन्याय नहीं होने दिया जायेगा. बीएंडके प्रबंधन द्वारा श्याम नारायण महतो को जमीन के एवज में नियोजन देने के लिए मुख्यालय प्रबंधन को पत्राचार किया जायेगा. खासमहल पीओ एसके सिंह ने कहा कि जिनका भी नियोजन व मुआवजा बकाया है, उन्हें दिया जायेगा. बेरमो प्रखंड प्रमुख गिरिजा देवी ने कहा कि विस्थापित सीसीएल को जमीन देकर अपने अधिकार के लिए भटक रहे हैं. प्रबंधन विस्थापितों को प्राथमिकता दें. वार्ता में सहमति बनी कि बोकारो उपायुक्त द्वारा निर्गत भू-सत्यापन बाद से 22 /2016-17 के आलोक में ग्रामीण को नियमानुसार नियोजन देने का प्रस्ताव कोनार परियोजना प्रबंधन द्वारा सात दिनों के अंदर भेजा जायेगा. साथ ही मामले को लेकर पांच जनवरी को बेरमो अंचल कार्यालय में सीओ के साथ बैठक की जायेगी. इसके बाद एसडीएम ने श्री महतो को जूस पिलाकर भूख हड़ताल समाप्त कराया.

इधर, विस्थापित नेता काशीनाथ केवट व वतन महतो ने कहा कि जल्द ही मांग पर पहल नहीं की गयी तो आगे वृहद आंदोलन किया जायेगा. वार्ता में प्रबंधन की ओर से डीआरएंडआरडी पीओ डी मांझी, एसओएलएंडआर एस कुमार, एसओ पीएंडपी पीएन सिंह और दीपक कुमार, आरआर नायक, विजय कुमार, अहमद हुसैन, राजेश महतो, गोविंद महतो आदि उपस्थित थे.

बोकारो थर्मल में मूल विस्थापित समिति का आंदोलन समाप्त

बोकारो थर्मल स्थित डीवीसी पावर प्लांट के मुख्य द्वार पर गोविंदपुर के मूल विस्थापित समिति द्वारा टेक्नो एवं केआर कंस्ट्रक्शन कंपनी के कर्मचारियों को रोकने को लेकर शुक्रवार से किया जा रहा आंदोलन शनिवार को त्रिपक्षीय वार्ता के बाद शनिवार को समाप्त हो गया. वार्ता में टेक्नो के संदीप कुमार, केआरके के लाल मोहम्मद, डीवीसी से डीजीएम कालीचरण शर्मा, एचआर प्रबंधक सुनील कुमार, समिति से अध्यक्ष भानु प्रताप महतो, नागेश्वर महतो, उपाध्यक्ष जलेश्वर महतो, सचिव महेश कुमार महतो, सुनील महतो शामिल थे. समिति की ओर से कहा गया कि डीवीसी प्रबंधन ने 15 दिनों का समय मांगा है. मांगों पूरी नहीं की गयी तो 15 दिनों के बाद फिर से आंदोलन किया जायेगा. मौके पर डॉ दशरथ महतो, द्वारिका प्रसाद महतो, कपिल महतो, विजय महतो, अरविंद सिंह, नितेश महतो, महेंद्र महतो, विशेश्वर महतो, प्रकाश कुमार, बालगोविंद महतो, बीरू कुमार आदि थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है