Bokaro News: शहर में आये दिन चोरी व प्लांट में हो रहीं दुर्घटनाएं : विवेक
Bokaro News: बोकारो स्टील प्रबंधन, जिला प्रशासन व राज्य सरकार तीनों ‘आश्वासन जीवी’ बने हुए हैं. एक आश्वासनजीवी प्रशासन के पीछे एक लाचार राज्य सरकार है. शहर में लगातार चोरी की घटनाएं व प्लांट में आये दिन दुर्घटना...
बोकारो स्टील प्रबंधन, जिला प्रशासन व राज्य सरकार तीनों ‘आश्वासन जीवी’ बने हुए हैं. एक आश्वासनजीवी प्रशासन के पीछे एक लाचार राज्य सरकार है. शहर में लगातार चोरी की घटनाएं व प्लांट में आये दिन दुर्घटना… इसके बाद बस जांच के आदेश, फोटो और स्थिति जस की तस. बोकारो सेल प्रबंधन और जिला प्रशासन दोनों ‘आश्वासन जीवी’ बने हुए हैं. राज्य सरकार का भी वही हाल है. उक्त बातें भाजपा नेता विवेक सिंह ने शुक्रवार को कही. श्री सिंह ने कहा कि बोकारो स्टील प्लांट दुर्घटना का कारखाना बन गया है. प्रबंधन, प्रशासन व राज्य सरकार को दुर्घटनाओं को गंभीरता से लेना चाहिए. दोषी पदाधिकारी व लचर सुरक्षा व्यवस्था पर कार्रवाई करनी चाहिए. उधर, चोरी की लगातार घटनाओं से शहरवासी सहमे हुए हैं. प्रशासन को सख्त कदम उठाने की जरूरत है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
