Bokaro News : धूमधाम से मनाया गया सोहराय पर्व
Bokaro News : गोमिया के धमधरवा में सोहराय पर्व मनाया गया.
गोमिया प्रखंड अंतर्गत सियारी के धमधरवा में रविवार को धूमधाम से सोहराय पर्व मनाया गया. बोंगा बुरु के बाद मांदर की थाप पर ग्रामीणों ने पारंपरिक नृत्य किया. मुख्य अतिथि मंत्री योगेंद्र प्रसाद के प्रतिनिधि नागेश्वर चौधरी ने कहा कि यह आदिवासियों के प्रमुख त्योहारों में से एक है. उन्होंने मंत्री की ओर से जरूरतमंदों के बीच कंबलों का वितरण किया. मौके पर मुखिया रामवृक्ष मुर्मू, पूर्व प्रमुख गुलाबचंद हांसदा, घनश्याम महतो सहित अन्य लोग थे.
तिलैया में समारोह आज
तिलैया (ललपनिया) में लुगुबुरु ओलचिकी इतुन आसड़ा के बैनर तले सोमवार को सोहराय मिलन समारोह का आयोजन किया जायेगा. इसको लेकर तैयारी पूरी कर ली गयी है. आसड़ा अध्यक्ष रामकुमार सोरेन ने रविवार को तैयारी कमेटी के साथ समीक्षा बैठक कर कार्यक्रम की अंतिम रूपरेखा तैयार की. बताया कि आसड़ा परिसर में एक बड़ा पंडाल बनाया गया है. कार्यक्रम का उद्देश्य युवा पीढ़ी को सांस्कृतिक और पारंपरिक विरासत से अवगत कराते हुए इसे जोड़े रखना है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
