Bokaro News : नावाडीह-डुमरी मार्ग पर बना गड्ढा हुआ जानलेवा

Bokaro News : बारिश से जलजमाव से दोपहिया सवार हो रहे हैं दुर्घटनाग्रस्त

By OM PRAKASH RAWANI | June 20, 2025 12:24 AM

Bokaro News : नावाडीह थाना क्षेत्र के डुमरी-नावाडीह मार्मुग पर पुराना बैंक के समीप सड़क पर बीचो-बीच बना गहरा गड्ढा जानलेवा बन गया है. उक्त गड्ढे पर दोपहिया सवार अक्सर दुर्घटनाग्रस्त हो रहे हैं. इससे लोगों में आक्रोश है. नावाडीह वर्णवाल टोला, तुरी टोला एवं कादु टोला का पानी निकासी के लिए सड़क किनारे पीडब्ल्यूडी विभाग ने नाली का निर्माण करवाया है लेकिन नाली अधूरी छोड़ने के कारण नाली का पानी पुराना बैंक के समीप सड़क पर बह रहा है. इससे सड़क पर बना गढ्ढा खतरनाक हो गया है.

ग्रामीणों ने की थी पुलिया निर्माण की मांग

यह पथ जैनामोड डुमरी भाया फुसरो मार्ग है. ग्रामीण बताते हैं पिछले माह विभागीय कार्यपालक अभियंता, सहायक अभियंता नाली का निरीक्षण आये थे. उस समय ग्रामीणों पुलिया निर्माण कराने की मांग की थी, लेकिन इस पर कोई ध्यान नहीं दिया गया. उक्त सड़क होकर प्रतिदिन नावाडीह बीडीओ प्रशांत कुमार हेम्ब्रम, सीओ अभिषेक कुमार, थाना प्रभारी अमित कुमारी सोनी का वाहन गुजरता है. बावजूद सड़क की मरम्मत की दिशा में पहल नहीं की जा रही है. स्थानीय ग्रामीण साधु महतो , पंसस निर्मल महतो , झामुमो नेता तपेश्वर महतो , खीरू महतो , मोहन महतो ,वासुदेव महतो , संजय सिंह आदि ने शीघ्र ही सडक की मरम्मत कराने की मांग की है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है