Bokaro News : प्रतिमाओं को कराया गया नगर भ्रमण, प्राण प्रतिष्ठा आज
Bokaro News : गोविंदपुर एफ पंचायत के लहरियाटांड़ में आयोजित पांच दिवसीय शिव प्राण प्रतिष्ठा सह रुद्र महायज्ञ के चौथे दिन प्रतिमाओं का नगर भ्रमण कार्यक्रम हुआ.
बोकारो थर्मल, गोविंदपुर एफ पंचायत के लहरियाटांड़ में आयोजित पांच दिवसीय शिव प्राण प्रतिष्ठा सह रुद्र महायज्ञ के चौथे दिन मंगलवार को प्रतिमाओं का नगर भ्रमण कार्यक्रम हुआ. प्रतिमा नगर भ्रमण यात्रा सिक्स यूनिट पंच मंदिर, रेलवे स्टेशन, अंबेडकर नगर, जुबली पार्क, थाना चौक, हनुमान मंदिर, जीएम कॉलोनी स्थित माता वैष्णव मंदिर, टीसी कॉलोनी होते हुए वापस यज्ञस्थल लौटी. इसमें सैकड़ों श्रद्धालु शामिल हुए और जयकारे लगाये. मौके पर जिप सदस्य शहजादी बानो, मुखिया कविता कुमारी, पंसस बेबी रजक, पंडित दिलीप पांडेय व संजय शास्त्री के अलावा लालो प्रजापति, परमेश्वरी देवी, कोलेश्वर रजक, शांति देवी, घनश्याम रजक, सुशीला देवी, माणिकचंद प्रजापति, ललिता देवी, नकुल प्रजापति, यशोदा देवी, रामेश्वर प्रसाद, होदरी देवी आदि शामिल थे. बुधवार को प्राण प्रतिष्ठा, रुद्राभिषेक, हवन और भंडारा का आयोजन होगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
