Bokaro News : प्रबंधन की लापरवाही के कारण हुई थी ठेका मजदूर की मौत
Bokaro News : जनता मजदूर संघ के सीसीएल सेफ्टी बोर्ड सदस्यों ने माइंस में हुई दुर्घटना की जांच की.
सीसीएल ढोरी एरिया अंतर्गत एएडीओसीएम (अमलो) परियोजना की हाइवाल आउटसोर्सिंग माइंस में 25 दिसंबर को हुई दुर्घटना में ठेका मजदूर हिमांशु राज की मौत हो गयी थी. सोमवार को जनता मजदूर संघ के सीसीएल सेफ्टी बोर्ड सदस्यों ने दुर्घटनास्थल का निरीक्षण किया. टीम में रवींद्रनाथ सिंह, एरिया अध्यक्ष धीरज कुमार पांडेय, एरिया सचिव विकास सिंह, एरिया वेलफेयर सदस्य ओम शंकर सिंह, शाखा अध्यक्ष आशीष झा, शाखा सचिव चंद्रभान सिंह, नवीन श्रीवास्तव, मैकसोल कंपनी के इंचार्ज सुनील कुमार आदि शामिल थे. सीसीएल सेफ्टी सदस्य रवींद्रनाथ सिंह ने कहा कि ठेका मजदूर की मौत प्रबंधन की लापरवाही के कारण हुई है. जांच में पता चला है कि माइंस इंचार्ज द्वारा ठेका मजदूर से रॉग डेजिगनेशन में काम कराया जा रहा था. मृत हिमांशु राज फिटर था और उससे पंप ऑपरेटर का काम लिया जा रहा था. मजदूरों को वीटीसी की ट्रेनिंग भी नहीं करायी थी. मामले को उच्च स्तरीय प्रबंधन के समक्ष रखा जायेगा. एक सवाल के जवाब में श्री सिंह ने कहा कि यह माइंस असुरक्षित है. इसके बावजूद प्रबंधन द्वारा यहां काम कराया जा रहा है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
