Dhanbad News: एकेके में तीन दिनों से ठप है केएसएमएल आउटसोर्सिंग कंपनी का ओबी निस्तारण व कोयला खनन का काम

Dhanbad News: कंपनी ने कहा- माइनिंग के लिए नहीं मिल रही है जमीन

By OM PRAKASH RAWANI | May 15, 2025 11:59 PM

राकेश वर्मा, बेरमो :

सीसीएल बीएंडके एरिया के खासमहल कोनार परियोजना में कार्यरत केएसएमएल आउटसोर्सिंग कंपनी का ओबी निस्तारण व कोयला खनन का काम पिछले तीन दिनों से ठप पड़ा है. इसके कारण उत्पादन प्रभावित हुआ है. आउटसोर्सिंग कंपनी केएसएमएल ने माइंस विस्तार के लिए जमीन उपलब्ध नहीं होने सहित आर्थिक अभाव के कारण सोमवार को प्रथम पाली से काम बंद कर दिया है. कंपनी के सभी भारी वाहन कैंप कार्यालय में खड़े हैं. इधर, काम बंद होने से लगभग 350 आउटसोर्सिंग कर्मी बैठ गये हैं.

आउटसोर्सिंग कंपनी ने सीसीएल को लिखा पत्र

इस बाबत कंपनी के प्रोजेक्ट मैनेजर ने परियोजना पदाधिकारी को पत्र भेज कर जानकारी दी है कि हमने कई बार प्रबंधन को खदान की खराब स्थिति के बारे में जानकारी दी है. कोयला खनन के लिए जमीन उपलब्ध नहीं होने, ओबी डंप क्षेत्र, कोयला डंप क्षेत्र, स्थानीय लोगों द्वारा व्यवधान उत्पन्न करने आदि के बारे में जानकारी दी है. इस स्थिति के कारण कंपनी वित्तीय नुकसान का सामना कर रही है. कंपनी इस स्थिति में काम करने में असमर्थ है. इस कारण हमने अपने कर्मियों के बीच नो वर्क नो पे की घोषणा की है. कंपनी का कहना है कि फिलहाल काम करने लायक कहीं भी जगह नही है, अगर जगह है तो वहां काम करना कंपनी के लिए संकट मोल लेना है. कहा है कि पिछले चार साल में सीसीएल ने मुश्किल से 60 फीसदी जगह काम करने के लिए दिया. आज तक बरवाबेडा गांव स्थित दरगाह मुहल्ला तथा यहां से गुजरे डीवीसी के हाई टेंशन तार को शिफ्ट नहीं कराया जा सका. अगर यह दोनों काम होता, तो ओबी व कोयला का टारगेट पूरा हो जाता. यह भी कहा है कि सीसीएल के पास हमारी कंपनी का 10-12 करोड़ का भुगतान पेडिंग है. रिवाइज कर हमारा भुगतान किया जाना चाहिए. कहा कि जल्द स्थिति नहीं सुधरी, तो हम अपना काम शुरू करने में असमर्थ होंगे.

कंपनी को मिला है छह साल का है कांट्रेक्ट

एकेके परियोजना में आउटसोर्सिंग कंपनी केएसएमएल का छह साल के लिए ओबी निस्तारण व कोयला उत्पादन का कांट्रेक्ट है. छह साल में आउटसोर्सिंग कंपनी केएसएमएल को 34 मिलियन टन ओबी तथा 37 मिलियन टन कोयला खनन करना है. कंपनी का लगभग चार साल का काम पूरा हो गया है. चार साल में कंपनी ने 145 लाख 77 हजार घन मीटर टन ओबी का निस्तारण तथा 126 लाख 70 हजार टन कोयला उत्पादन किया है. इधर, तीन दिन से काम बंद होने से रोजाना 15-16 हजार घन मीटर टन ओबी निस्तारण तथा 10-12 हजार टन कोयला उत्पादन प्रभावित हो रहा है.

जल्द समस्या का किया जायेगा निदान : पीओ

इस संबंध एकेके परियोजना के पीओ सत्येंद्र कुमार सिंह का कहना है कि आउटसोर्सिंग कंपनी का पत्र मिला है. इसको लेकर प्रबंधन गंभीर है. ग्रामीण, रैयत विस्थापित, श्रमिक प्रतिनिधियों के साथ इस संबंध में वार्ता चल रही है. जल्द समस्या का निदान किया जायेगा. कंपनी अपना काम बंद नहीं करें बल्कि काम चालू रखें. फिलहाल जो जमीन है उसी में काम करें. जल्द जमीन उपलब्ध होगी और माइंस का विस्तार होगा.

जमीन के अभाव में पूरा नहीं हो रहा है टारगेट : केएसएमएल

इधर, आउटसोर्सिंग कंपनी केएसएमएल के जीएम गौरीशंकर ने कहा कि जमीन की स्थिति के बारे में पहले से ही प्रबंधन को अवगत दिया गया है. सीसीएल कंपनी को प्रत्येक माह उत्पादन का टारगेट देती है परंतु जमीन के अभाव के कारण कंपनी का टारगेट पूरा नहीं हो रहा है. इससे कंपनी को आर्थिक नुकसान का सामना करना पड़ रहा है. इसलिए जब तक जमीन उपलब्ध नहीं होगी, कंपनी काम करने में असमर्थ है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है