Bokaro News : तैलिक कल्याण समिति ने की प्रखंड सम्मेलन की तैयारी
Bokaro News : तैलिक कल्याण समिति की बोकारो जिला कमेटी की बैठक शुक्रवार को हुई.
तैलिक कल्याण समिति की बोकारो जिला कमेटी की बैठक शुक्रवार को हुई. खेतको में 18 जनवरी को होने वाले पेटरवार प्रखंड सम्मेलन और खेतको पंचायत कमेटी के चुनाव की तैयारी को लेकर चर्चा हुई. बैठक की अध्यक्षता कर रहे जिला अध्यक्ष बिनेश कुमार नायक, कार्यकारी अध्यक्ष कपिलदेव नायक, महासचिव आनंद नायक, महासचिव किशुन नायक, सचिव खगेंद्र नाथ साहू और मोतीलाल महतो ने कहा कि बोकारो जिला के सभी नौ प्रखंडों में कमेटियों का गठन तथा प्रत्येक पंचायत स्तर तक संगठन को मजबूत किया जायेगा. हमारा लक्ष्य केवल चुनावी गणित नहीं, बल्कि तेली समाज को संगठित, जागरूक, आत्मसम्मानी और राजनीतिक रूप से सशक्त बनाना है. हमारे समाज का नेता चाहे, किसी भी राजनीतिक दल से हो, यदि वह समाज के सम्मान, हिस्सेदारी और अधिकार की बात करेगा, तो पूरा समाज उसके साथ खड़ा रहेगा. कहा कि पेटरवार प्रखंड सम्मेलन के मुख्य अतिथि धनबाद सांसद ढुलू महतो होंगे. इसके अलावा बाघमारा विधायक शरत महतो, जमशेदपुर विधायक पूर्णिमा साहू, पूर्व विधायक अंबा प्रसाद, पूर्व जिला 20 सूत्री उपाध्यक्ष लक्ष्मण नायक, स्व तिलेश्वर साहू के पुत्र अरुण साहू, सरोज कुमारी आदि भी शिरकत करेंगे.
मंदिर के मुद्दे पर सांसद को बदनाम करने की निंदा
वक्ताओं ने कहा कि डुमरी विधायक जयराम महतो द्वारा सांसद ढुलू महतो को मंदिर जैसे पवित्र विषय पर बदनाम करने का प्रयास अत्यंत दुर्भाग्यपूर्ण व निंदनीय है. बैठक में ज्योति प्रसाद नायक, पेटरवार प्रखंड अध्यक्ष अरुण नायक, जरीडीह प्रखंड अध्यक्ष महेंद्र नायक, बेरमो प्रखंड अध्यक्ष टीडी नायक, सुरेश प्रसाद नायक, आकाश कुमार नायक, लालू नायक, संतोष नायक, अमित नायक, दिनेश नायक, पिंटू नायक, प्रदीप साव, अनूप कुमार, महेंद्र कुमार साव, अबोध नायक, बैजनाथ गोराई, सूरज नाथ नायक, द्वारिका नायक आदि उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
