Bokaro News : समिति ने किया नारी शक्ति को सम्मानित
Bokaro News : सीसीएल बीएंडके एरिया की ओर से अर्पिता महिला मंडल के तत्वाधान में महिला समिति द्वारा नारी शक्ति सम्मान समारोह का आयोजन शनिवार को ऑफिसर्स क्लब करगली में किया गया.
फुसरो. सीसीएल बीएंडके एरिया की ओर से अर्पिता महिला मंडल के तत्वाधान में महिला समिति द्वारा नारी शक्ति सम्मान समारोह का आयोजन शनिवार को ऑफिसर्स क्लब करगली में किया गया. मौके पर महिलाओं के स्वावलंबन के लिए काम करने वाली मुखिया कंचन देवी और माहेर संस्था बेरमो की संयोजक ललिता किंडो को अंगवस्त्र, उपहार और प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया. उत्कृष्ट कार्य के लिए प्रेक्षा मिश्रा, सुजाता कुमारी, पुष्पांजलि तिवारी, किरण सिंह, कुमारी प्रियंका सिंह, अर्चना कुमारी, मालती दत्ता, मुन्नी कुमारी समेत 35 महिला कर्मचारियों को सम्मानित किया गया. मुख्य अतिथि बीएंडके जीएम चितरंजन कुमार व उनकी पत्नी मंडल की अध्यक्ष श्वेता कुमारी ने उपहार देकर इन्हें सम्मानित किया.
साहस ही महिलाओं का सबसे बड़ा शस्त्र
इससे पूर्व कार्यक्रम के उद्घाटन के बाद कोल इंडिया का कॉरपोरेट गीत गाया गया. महिलाओं ने सांस्कृतिक कार्यक्रम भी प्रस्तुत किये. बीएंडके जीएम ने कहा कि जब तक महिलाओं का सम्मान प्राप्त नहीं होगा, तब तक विकसित भारत का सपना साकार नहीं होगा. पुरुषों की कामयाबी के पीछे महिलाओं का हाथ होता है. समाज के निर्माण में महिलाओं का सबसे महत्वपूर्ण योगदान है. आज महिलाएं घर संभालते हुए राजनीतिक, नौकरी, व्यवसाय आदि क्षेत्र में कार्य कर रही हैं. समाज और देश को आगे बढ़ाने में अहम भूमिका निभा रही हैं. महिलाओं के प्रति सोच में बदलाव से तरक्की होगी. नारी का सम्मान करना चाहिए.
महिला मंडल की अध्यक्ष ने कहा कि महिलाओं के सम्मान का पल गौरवान्वित करने वाला होता है. समाज में आज भी लिंग असमानता और महिला अत्याचार दिख रहा है. यह किसी भी समाज के लिए घातक है. महिलाएं ईमानदारी व सत्यनिष्ठा के साथ कार्य करें. साहस ही महिलाओं का सबसे बड़ा शस्त्र है. महिलाओं के बिना जीवन की कल्पना नहीं की जा सकती है. आज हर क्षेत्र में महिलाएं परचम लहरा रही हैं.कार्यक्रम का संचालन सहायक कार्मिक प्रबंधक प्रेक्षा मिश्रा ने किया. मौके पर अर्पिता महिला मंडल की पदाधिकारी प्रियंका चौबे, सीता साहू, सुनीता झा, बीएंडके के एएफएम जी चौबे, बोकारो करगली पीओ एनके सिंह, एकेकेओसीपी पीओ एसके सिंह, एसओइएंडएम जयशंकर प्रसाद, एसओपीएंडपी एसके झा, कार्मिक प्रबंधक पीएन सिंह, सत्येंद्र सिंह, राकेश चंद्रा, संजय कुमार सिंह, सीता साहू, प्रियंका चौबे, हेमा सिंह, पूनम सिंह, सुनीता झा, बी नंदन, सुजाता पंडित, लीला मांझी, रिंकी चंद्रा, सरिता सिंह, स्नेहा सिंह, मधु झा, प्रतिभा जाकड़ आदि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
