Bokaro News : पिता की स्मृति में प्रतिभाओं को किया सम्मानित

Bokaro News : भारत सरकार के कार्यक्रम कार्यान्वयन मंत्रालय के उपनिदेशक सह उपसचिव डॉ पंकज कुमार पांडेय श्रेयस्कर ने सोमवार को चंद्रपुरा में अपने पिता की स्मृति में प्रतिभाशाली विद्यार्थियों को पुरस्कृत किया.

By JANAK SINGH CHOUDHARY | July 7, 2025 11:13 PM

चंद्रपुरा, भारत सरकार के कार्यक्रम कार्यान्वयन मंत्रालय के उपनिदेशक सह उपसचिव डॉ पंकज कुमार पांडेय श्रेयस्कर (आइएएस) ने सोमवार को डीवीसी प्लस टू स्कूल चंद्रपुरा में अपने पिता की स्मृति में इस वर्ष की 10वीं व 12वीं बोर्ड परीक्षा में टॉपर रहे स्कूल के विद्यार्थियों को पुरस्कृत किया. 10वीं के सत्यम कुमार सिंह, इंटर आर्ट्स की आफरीन परवीन, कॉमर्स की पूनम कुमारी व साइंस के विकास कुमार को स्व उपेंद्र नारायण पांडेय मेमोरियल अवार्ड, उपहार व नकद राशि देकर पुरस्कृत किया. कार्यक्रम में डॉ श्रेयस्कर अपनी पत्नी भारत सरकार काॅरपोरेट मामलों के मंत्रालय (नई दिल्ली) की निदेशक चंदा शुक्ला के साथ आये थे. अतिथियों ने स्कूल के पूर्व शिक्षक स्व यूएन पांडेय के चित्र पर माल्यार्पण किया. डाॅ श्रेयस्कर को सीटीपीएस के वरीय महाप्रबंधक अभिजीत घोष ने शॉल ओढ़ाकर सम्मानित किया. डॉ श्रेयस्कर ने विद्यार्थियों से कहा कि बड़े स्कूल में पढ़े या छोटे में, ज्ञान का प्रदर्शन कम नहीं होना चाहिए. आत्मविश्वास जरूरी है. मौके पर प्रदीप सिन्हा, धनबाद के जिला खेल पदाधिकारी उमेश लोहरा, सीटीपीएस के आरके चौधरी, अक्षय कुमार, सुरेश कुमार महतो, प्राचार्य अमूल सिंह सरदार, नेमधारी महतो, मनोरमा सिंह, निशि प्रिया, सीमा महतो, सुप्रिया सहित उत्तम माजी, अमरेंद्र कुमार, रामाकांत, बिनोद कुमार, अनिल यादव, बी महतो आदि थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है