Bokaro News : बच्चों के सर्वांगीण विकास में अभिभावक व शिक्षक दोनों की भूमिका अहम
Bokaro News : प्रोजेक्ट बालिका उच्च विद्यालय में अभिभावक-शिक्षक की बैठक, कई बिंदुओं पर हुई चर्चा.
पेटरवार, पेटरवार प्रखंड अंतर्गत प्रोजेक्ट बालिका उच्च विद्यालय में शुक्रवार को अभिभावक-शिक्षक विशेष बैठक की गयी. मुख्य रूप से मौजूद गोमिया की पूर्व विधायक बबीता देवी ने कार्यक्रम की शुरुआत की. पूर्व विधायक ने कहा कि शिक्षा केवल विद्यालय की चहारदीवारी तक सीमित नहीं है, बल्कि इसमें अभिभावकों की भूमिका भी उतनी ही महत्वपूर्ण है. विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास के लिए अभिभावक और शिक्षक दोनों के प्रयास आवश्यक है. जब अभिभावक और शिक्षक एक साथ मिलकर बच्चों की पढ़ाई और व्यवहार पर ध्यान देंगे, तभी समाज को एक सशक्त और शिक्षित पीढ़ी मिलेगी. आज की पीढ़ी को पुस्तकीय ज्ञान के साथ-साथ व्यावहारिक ज्ञान, नैतिकता, अनुशासन, संस्कार व समाज के प्रति जिम्मेदारी की शिक्षा देना समय की मांग है. राज्य सरकार विद्यार्थियों को हर सुविधा उपलब्ध कराने और शिक्षा की गुणवत्ता को बढ़ाने के लिए निरंतर कार्यरत है और ग्रामीण क्षेत्रों के विद्यालयों को भी आधुनिक सुविधाओं से जोड़ने की दिशा में ठोस कदम उठाये जा रहे हैं. इनके अतिरिक्त विद्यालय में शिक्षा की गुणवत्ता बढ़ाने, साफ-सफाई सहित अन्य विषयों पर अभिभावक व शिक्षक -शिक्षिकाओं के बीच चर्चा की गयी. मौके पर जिप उपाध्यक्ष बबीता कुमारी, जिप सदस्य प्रहलाद महतो, अंचल अधिकारी अशोक राम, सांसद प्रतिनिधि सुधीर कुमार सिन्हा, विधायक प्रतिनिधि राकेश सेठी, प्रधानाध्यापिका भूमिका कुमारी सहित अन्य शिक्षक -शिक्षिका व अभिभावक उपस्थित थे. प्रोजेक्ट्स गर्ल्स हाई स्कूल चास में अभिभावक-शिक्षक बैठक बोकारो, प्रोजेक्ट्स गर्ल्स हाई स्कूल चास में शुक्रवार को अभिभावक-शिक्षक बैठक हुई. मुख्य अतिथि बीपीओ कुमार वेंकटेश्वर सहित बीआरपी बलदेव शर्मा, एसएमसी सदस्य पूनम देवी व पीरामल फाउंडेशन की लक्ष्मी कुमारी उपस्थित हुए. अध्यक्षता विद्यालय प्रभारी प्रधानाध्यापक बबलू कुमार दास व संचालन शिक्षक शिव शंकर महथा ने किया. इस दौरान रेल टेस्ट में कक्षा 10 के कौशल कुमार साव, तरण राय, अंजली कुमारी, लक्ष्मी स्वर्णकार और कक्षा 9 के रितिका दत्त, चाहत परवीन प्रथम, अनन्या कुमारी, वोगी कुमार सहित विद्यालय में सर्वाधिक उपस्थिति में सनी कुमार, खुशी कुमारी, विवेक कुमार मोदी, खुशी कुमारी व अभिभावकों को भी सम्मानित किया गया. वहीं, विद्यालय की शिक्षिका अनुभा कुमारी की देखरेख में बच्चों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया. मौके पर वरीय शिक्षिका शाइस्ता परवीन, हरिश्चंद्र झा, मोहम्मद कौसर अंसारी, वीणा कुमारी, रिंकू कुमारी, अब्दुल रब अंसारी, सुमन कुमारी, रोहित कुमार, प्रियंका कुमारी, अशोक कुमार, निताई बावरी, श्वेत निशा, सृष्टि केसरी आदि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
