Bokaro News : छात्र-छात्राओं ने कला का किया प्रदर्शन

Bokaro News : कसमार स्थित पीएम श्री प्लस टू उच्च विद्यालय में वार्षिक सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया.

By ANAND KUMAR UPADHYAY | January 16, 2026 9:49 PM

कसमार, कसमार स्थित पीएम श्री प्लस टू उच्च विद्यालय में शुक्रवार को वार्षिक सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया. प्रधानाध्यापक फारूक अंसारी के निर्देशन में आयोजित कार्यक्रम में छात्र-छात्राओं ने अपनी कला का शानदार प्रदर्शन किया. गायन प्रतियोगिता में रितिका, आर्यन, तन्मय, करण, नृत्य प्रस्तुतियों में विद्या, सष्टी, रिषिका, सुमित, सिमरन और उनकी टीम, हास्य कार्यक्रम में अरमान और उनके समूह, जबकि नाटक और झूमर नृत्य में ज्योति, रविता, नरगिस, विद्या, खुशबू सहित अन्य छात्राओं की प्रस्तुति ने दी. शिक्षिका सीमा ठाकुर, डॉ रणजीत कुमार झा, महाकांत झा और अमित कुमार ने गीतों की प्रस्तुति दी. पीएम श्री विद्यालय के नोडल शिक्षक डॉ अवनीश कुमार झा के संयोजन में आयोजित इस कार्यक्रम को सफल बनाने में रामबाबू शुक्ल, सुमन कुमारी, सीमा कुमारी, परमेश्वर बेसरा, कैलाश कुमार, डॉ जितेंद्र कुमार सिंह, नजरूल इस्लाम, तुलसी कपरदार, मेहताब खातून, सुशीला कुमारी, खुर्शीद रजा, नितेश कुमार प्रजापति, कुमार राजेश, दिनेश कुमार महतो सहित कई शिक्षक-शिक्षिकाओं एवं विद्यार्थियों ने सक्रिय भूमिका निभायी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है