Bokaro News : ज्वेलर्स प्रतिष्ठान में चेहरा ढक कर आनेवाले को ना दें प्रवेश : एसपी

Bokaro News : कैंप दो स्थित टाउन हॉल में बोकारो ज्वेलर्स एसोसिएशन के साथ पुलिस अधिकारियों की बैठक, चोरी के जेवरात नहीं खरीदने की दी हिदायत व संस्थान में हूटर व सीसीटीवी लगाने व अंदर से लॉक की व्यवस्था करने को कहा गया.

By ANAND KUMAR UPADHYAY | January 16, 2026 9:43 PM

बोकारो, कैंप दो स्थित टाउन हॉल में शुक्रवार को बोकारो पुलिस की पहल पर बोकारो ज्वेलर्स एसोसिएशन के साथ पुलिस अधिकारियों की बैठक हुई. एसपी हरविंदर सिंह ने कहा कि ज्वेलर्स प्रतिष्ठान के संचालकों को थोड़ी सजगता बरतने की जरूरत है. चेहरे पर मास्क लगा कर या चेहरे पर नकाब लगा कर आनेवालों को किसी भी हाल में प्रतिष्ठान में प्रवेश नहीं दें. चार-पांच की संख्या में युवा को प्रतिष्ठान में प्रवेश नहीं दें. ध्यान रखें कि यदि प्रतिष्ठान में प्रवेश किये गये किसी भी व्यक्ति का आचरण संदिग्ध लगे, तो तुरंत नजदीकी थाना को सूचना दें.

एसपी श्री सिंह ने कहा कि सभी ज्वेलर्स प्रतिष्ठान संचालक अपने-अपने प्रतिष्ठान में हूटर जरूर लगायें. घटना की कोशिश करने पर तुरंत हूटर का प्रयोग करें. कहा कि सीसीटीवी कैमरा प्रतिष्ठान के अंदर व बाहर लगायें. इससे हर गतिविधियों को आप खुद देख सकेंगे. साथ ही किसी भी घटनाक्रम में जांच के लिए सहयोगी साबित होगा. चोरी के जेवरात नहीं खरीदने की हिदायत दी गयी.

बेहतर कार्य के लिए किया गया सम्मानित

एसोसिएशन की ओर से बेहतर कार्य के लिए एसपी हरविंदर सिंह, सिटी डीएसपी आलोक रंजन, चास एसडीपीओ प्रवीण कुमार सिंह, बेरमो एसडीपीओ बीएन सिंह, यातायात डीएसपी विद्या शंकर, सीसीआर डीएसपी डॉ आबिद शकील श्म्स को सम्मानित किया गया.

ये थे मौजूद

मौके पर एसोसिएशन के अध्यक्ष आलोक रस्तोगी, प्रवक्ता संजय सोनी, सुरेश कुमार, संजय रस्तोगी, सुरेश प्रसाद, मनोज कश्यप, सूरज जाधव, मनोज कुमार, बसंत सोनी, अरूण सोनी, सुभाष चंद्र मोती, गौरव रस्तोगी, मुरली बाबू, शिबू सरकार, अजनबी जी, लक्ष्मण प्रसाद सहित विभिन्न थाना के थानेदार मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है