Bokaro News : क्षेत्र में चोरी होने पर नपेंगे थानेदार : एसपी
Bokaro News : अपराध समीक्षा बैठक में चोरी पर लगाम लगाने के लिए थाना प्रभारियों को विशेष टास्क, पुराने मामलों की हुई समीक्षा.
बोकारो, कैंप दो स्थित एसपी कार्यालय में शुक्रवार को मासिक अपराध समीक्षा बैठक हुई. अध्यक्षता करते हुए एसपी हरविंदर सिंह ने कहा कि चोरी की घटनाओं को लेकर सभी थानेदार सजग रहें. नियमित पेट्रोलिंग ड्यूटी के अलावा सभी थाना प्रभारी खुद पेट्रोलिंग करें. रात को पेट्रोलिंग के दौरान संदिग्ध व्यक्ति की पूरी छानबीन करें. किसी भी हाल में लापरवाही नहीं करें. जिस थानेदार के क्षेत्र में चोरी की घटना होगी. उस पर कार्रवाई की जायेगी. विशेष टास्क के तहत आपराधिक गतिविधियों पर लगाम लगायें. सिटी डीएसपी सहित सभी एसडीपीओ खुद मॉनिटरिंग करें. अपराधियों के हौसले पस्त रखें. पुराने अपराधियों पर नजर रखें. खुले जगह पर शराब पीनेवालों से सख्ती से निबटे. चोरी कांड के उद्भेदन के लिए पुराने आरोपितों के साथ नये गिरोह के सदस्यों को भी रडार पर रखें. एसपी श्री सिंह ने कहा कि महिला व बच्चों से जुड़े अपराध को गंभीरता से लें. फरियादियों से विनम्रता पूर्वक बात करें. पेंडिग पड़े साइबर क्राइम को लेकर पुलिस अधिकारी तेजी से जांच करें. आमलोगों को साइबर अपराध से बचने की जानकारी दे. चास, चंद्रपुरा सहित कई थाना के प्रभारियों को हिदायत मिली. इस दौरान लंबित हत्या, लूट, रंगदारी, चोरी, महिला, पोक्सो कांड से जुड़े मामलों की समीक्षा की. बैठक का संचालन सिटी डीएसपी आलोक रंजन ने किया. मौके पर मुख्यालय डीएसपी अनिमेष कुमार गुप्ता, चास एसडीपीओ प्रवीण कुमार सिंह, बेरमो एसडीपीओ बीएन सिंह, यातायात डीएसपी विद्या शंकर, सीसीआर डीएसपी डॉ आबिद शकील श्म्स, यातायात इंस्पेक्टर नीतिश कुमार, इंस्पेक्टर संजय कुमार, सुदामा कुमार दास, नवीन कुमार सिंह, सुभाष चंद्र सिंह, संगीता कुमारी, आजाद खा, पुष्पराज कुमार, अभिषेक रंजन, चंदन दुबे, प्रकाश मंडल, भजनलाल महतो आदि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
