Bokaro News : राज्यस्तरीय प्रतियोगिता में भाग लेंगे बेरमो के दो विद्यार्थी
Bokaro News : राज्यस्तरीय अंतर विश्व विद्यालय क्विज व वाद-विवाद प्रतियोगिता में केबी कॉलेज बेरमो के दो विद्यार्थी भाग लेंगे.
झारखंड सरकार के कला संस्कृति खेल कूद एवं युवा विभाग द्वारा 17 और 18 जनवरी को रांची में आयोजित राज्यस्तरीय अंतर विश्व विद्यालय क्विज व वाद-विवाद प्रतियोगिता में केबी कॉलेज बेरमो के दो विद्यार्थी भाग लेंगे. इसमें रोशनी दत्ता व शिव शंभू कुमार शामिल हैं. दोनों शुक्रवार को टीम मैनेजर डॉ प्रभाकर कुमार के साथ धनबाद से रांची रवाना हुए. डॉ प्रभाकर कुमार ने कहा कि इनके अलावा जीएन कॉलेज धनबाद के अवंतिका राय व अश्वनी छावड़ा भी प्रतियोगिता में भाग लेंगे.
परीक्षा और खेलकूद में बेहतर करने वाले विद्यार्थी पुरस्कृत
पीएम श्री उच्च विद्यालय, धवैया में शुक्रवार को विशेष अभिभावक-शिक्षक बैठक का आयोजन हुआ. मुख्य रूप से गोमिया बीडीओ महादेव कुमार महतो, मुखिया तेजलाल महतो उपस्थित थे. बीडीओ ने स्कूल के ओवरऑल परफॉर्मेंस पर हर्ष व्यक्त किया और इसे जारी रखने की बात कही. परीक्षा और खेलकूद आदि में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले विद्यार्थियों, उनके अभिभावकों, शिक्षकों सहित रसोइया आदि को प्रशस्ति पत्र प्रदान कर सम्मानित किया. कहा कि बच्चों के सर्वांगीण विकास में शिक्षकों के साथ अभिभावकों की सक्रिय भूमिका जरूरी है. मौके पर छात्राओं ने सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया. एचएम मुंशी कुमार ने धन्यवाद ज्ञापन किया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
