Bokaro News : तेनुघाट में आंधी-पानी से काफी क्षति, बिजली गुल

Bokaro News : विद्युत विभाग के कर्मी बिजली बहाल करने में जुटे

By OM PRAKASH RAWANI | May 16, 2025 12:18 AM

Bokaro News : तेनुघाट क्षेत्र में गुरुवार की शाम आंधी-पानी से काफी नुकसान पहुंचा है. तेनुघाट व्यवहार न्यायालय भवन के पास, अधिवक्ता संघ परिसर एवं अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी कार्यालय के समीप मुख्य मार्ग पर पेड़ की डाल टूट कर गिरने से रोड जाम हो गया. इससे एक घर की छत तथा इंटर कॉलेज जाने वाली सड़क पर खड़ी एक चारपहिया वाहन क्षतिग्रस्त हो गया. बिजली के तार टूटने से पूरे इलाके की बिजली आपूर्ति ठप हो गयी है. विद्युत विभाग के कर्मियों ने पहुंच कर मरम्मत का काम शुरू कर दिया है. लेकिन देर रात तक बिजली बहाल नहीं हो पायी थी. स्थानीय कॉलोनीवासियों का कहना है कि वर्षों पुराने बिजली तार जर्जर हो गये हैं. कई बार विभाग से तार बदलने की मांग की गयी, लेकिन कोई पहल नहीं हुई. इस पर लोगों ने विद्युत विभाग पर नाराजगी जतायी है. आंधी-पानी के बाद इलाके में अंधेरा पसरा हुआ है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है