Bokaro News: स्मार्ट मीटर से दर्जनों लोगों का बिल आया 50 हजार रुपये से ज्यादा
Bokaro News: जिले में स्मार्ट मीटर उपभोक्ताओं के लिए मुसीबत बनने लगे हैं. बिजली वितरण कंपनी की ओर से उपभोक्ताओं के घर-घर पुराने मीटर हटाकर स्मार्ट मीटर लगाने का काम किया जा रहा है. वहीं, बीएसएल एलएच में बिजली के स्मार्ट मीटर का एक महीने का बिल दर्जनों लोगों का 50 हजार रुपये से ज्यादा का बिजली बिल आया तो उपभोक्ता के होश उड़ गये.
उपभोक्ता बीएसएल एलएच निवासी सरवन झा ने बताया कि स्मार्ट मीटर बदलने के बाद अक्तूबर माह में पहला बिल मिला तो बिल देखकर होश उड़ गए. एक माह का बिजली बिल 95 हजार रुपए था. उपभोक्ता ने विद्युत कार्यपालक अभियंता चास कार्यालय पर इसकी शिकायत भी दर्ज करवाई है.
हाल में ही लगा है स्मार्ट मीटर
बिजली उपभोक्ता रवि शंकर प्रसाद, इंद्रजीत कुमार और रौनक ने बताया कि बीएसएल एलएच में हाल में ही पुराना मीटर बदलकर बिजली विभाग ने उनके घर स्मार्ट मीटर लगाया था. ऐसे में अब स्मार्ट मीटर से आए लाखों रुपए का बिल देखकर उपभोक्ता परेशान है. बताया कि किसी के घर में बिजली बिल 50 हजार रुपए तो किसी के घर लाखों का बिजली बिल आया है.
गलतियों में सुधार किया जायेगा : कार्यपालक अभियंता
स्मार्ट मीटर लगाने का कार्य किया जा रहा है. जिन उपभोक्ताओं का बिजली बिल अधिक आ गया है, उसे जांच कर गलतियों में सुधार किया जायेगा. – एसबी तिवारी, विद्युत कार्यपालक अभियंता
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
