Bokaro News : डीवीसी सीएसआर से स्कूल में स्मार्ट क्लास शुरू
Bokaro News : पिपराडीह स्थित उत्क्रमित उच्च विद्यालय में स्मार्ट क्लास से पढ़ाई हो रही है.
नावाडीह प्रखंड अंतर्गत उपरघाट के पिपराडीह स्थित उत्क्रमित उच्च विद्यालय में डीवीसी बोकारो थर्मल सीएसआर से आरंभ किये गये स्मार्ट क्लास का स्कूली बच्चे लाभ उठा रहें हैं.स्कूल में स्मार्ट क्लास आरंभ होने के बाद से बच्चों को नये तरीके से सीखने एवं शिक्षा का लाभ मिल रहा है. साथ ही स्मार्ट क्लास शिक्षकों की कमी को भी पूरा करने का काम करते हैं. स्कूल की पांचवीं की छात्र अन्नू कुमारी का कहना है कि स्मार्ट क्लास के आरंभ होने से सभी बच्चों को ऑनलाइन सभी प्रकार की नयी–नयी चीजें सीखने को मिल रही है. एचएम ने कहा कि सीएसआर की ओर से स्कूल में दो कमरे का निर्माण किया गया है. साथ ही बच्चों को बैठने के लिए बेंच प्रदान किया गया है. कहा कि स्कूल की चहारदीवारी का निर्माण वर्तमान में नहीं होना सबसे बड़ी समस्या बनकर रह गयी है. सीएसआर के वरीय प्रबंधक मनीश कुमार चौधरी ने कहा कि स्कूल में जो भी कमी है उसे पूरा करने का प्रयास किया जाएगा. स्कूल में डीवीसी सिविल के उप प्रबंधक पवन कुमार बागवे, जीवाधन महतो, भैरव महतो भी मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
