Bokaro News : शतरंज में श्रेयस व कैरम में भारती ने मारी बाजी

Bokaro News : सीसीएल बीएंडके में मोहल्ला खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन

By OM PRAKASH RAWANI | June 18, 2025 12:09 AM

Bokaro News : सीसीएल बीएंडके एरिया के सौजन्य से मंगलवार को गांधीनगर स्थित कौशल विकास केंद्र में सीसीएल कल्याण विभाग की ओर से मोहल्ला खेलकूद प्रतियोगिता आयोजित की गयी. प्रथम चरण में शतरंज तथा कैरम प्रतियोगिता हुई. इसमें गांधीनगर, तीन नंबर, संडे बाजार, कुरपनिया के बच्चों ने हिस्सा लिया. प्रतियोगिता का उद्घाटन एसओ पीएंडपी डीके सिन्हा,एसओपी विनय रंजन टुडू ,सीनियर मैनेजर पर्सनल पीएन सिंह ने किया. शतरंज प्रतियोगिता में प्रथम श्रेयस कुमार, द्वितीय मोक्ष मेहता, तृतीय हर्ष भारद्वाज रहे. कैरम प्रतियोगिता में भारती कुमारी, अरनव सिंह, राघव ठाकुर क्रमश: प्रथम, द्वितीय वा तृतीय रहे. सभी विजेता खिलाड़ियों को मुख्य अतिथि द्वारा पुरस्कृत किया गया. विनय रंजन टुडू ने कहा कि सीसीएल अपने पोषक क्षेत्र में खेलकूद को बढ़ावा देने के लिए ऐसे आयोजन करते रहा है. मौके पर सुशील कुमार सिंह, देव कुमार, रितेश तिवारी, रमेश कुमार, नीरज बरनवाल, उपेंद्र प्रसाद गुप्ता आदि उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है